यातायात बरेली एवं एंटी क्राइम एंटी करप्शन का संयुक्त अभियान।
बरेली परिक्षेत्र कमलजीत सिंह ने छात्राओं को हेलमेट न पहनने से जो शारीरिक नुकसान सहित व्यक्ति के सिर में होने वाले आघात पहुंचाने में उससे होने वाले मौतों के संबंध में सचेत करते हुए अपने विचार रखें। उन्होंने यह भी बताया है कि गले से ऊपर लगने वाले भारी आघातों से याददाश्त जा सकती है। लकवा मार सकता है अपंग हो सकता है। इसलिए यातायात के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार …बरेली… (उत्तर प्रदेश )।
यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन के तत्वावधान तथा पुलिस अधीक्षक यातायात पुलिस बरेली श्रीमान अकमल खान के दिशानिर्देशन में 27 नवंबर 2024 को मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में “यातायात माह 2024” के अंतर्गत कॉलेज के छात्राओं व अध्यापिकाओं को यातायात संबंधित नियमों के बारे में यातायात निरीक्षक लखमीचंद व यातायात निरीक्षक अजीत कुमार ने छात्र-छात्राओं को हेलमेट की उपयोगिता सहित यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया।
यह भी पढ़ें –भारत लाए जाएंगे नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे भगोड़े, इंदौर में बोलें – केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी।
महिला थाने से मिशन शक्ति प्रभारी सीमा व सर्वेश कुमारी ने छात्राओं को सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर जैसे – 112, 1098, 1090, 1076, 102, 108, 1930, आदि बिस्तर में बताया हैं।
प्रदेश अध्यक्ष “बरेली परिक्षेत्र” कमलजीत सिंह छात्राओं को हेलमेट ना पहनने से जो शारीरिक नुकसान होता है, और व्यक्ति के सिर में होने वाले आघात पहुंचने वह उससे होने वाले मौतों के संबंध में सचेत करते हुए अपने विचार रखे हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि गले से ऊपर लगने वाले भारी आघातों से याददाश्त जा सकती है, लकवा मार सकता है, अपंग हो सकता है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील मैसी ने कॉलेज में इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम के लिए एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट तथा यातायात पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा है कि इस तरीके के कार्यक्रम समस्त स्कूलों व कॉलेजों में होना चाहिए। कार्यक्रम में यातायात पुलिस से टीएस आई लखमीचंद , टीएस आई अजीत कुमार, सर्वेश कुमार मिशन शक्ति प्रभारी सीमा, सर्वेश कुमारी, एंटी क्राइम एंटी करप्शन के कमलजीत सिंह, संजय शर्मा, कुमकुम शर्मा, एडमिन आर प्रेम, सुशील पॉल, कुमकुम शर्मा, राजीव सक्सेना, रति राम, शहजिल अंसारी, परवीन वारसी, लाली, कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील मैसी, सुनीता विलियम्स आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें – गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 195 लीटर डीजल,₹12000 नगद, 01आयशर कैंटर, 01 स्कॉर्पियो बरामद।