सोलह श्रृंगार कर पहुंची महिलाएं और झूलों का लिया आनंद
आर्य समाज मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव
हापुड़। शहर के आर्य समाज मंदिर में हरियाली तीज महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। नगर के आर्य समाज मंदिर में लगे मेले में महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पहुंची और झूलों का आनंद लिया।
यह भी पढ़ें : कोषागार बाबू को एंटी करप्शन की टीम ने सीतापुर में घूस लेते किया गिरफ्तार
शहर के गढ़ रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में लगे मेले में बड़ी संख्या में नगर के साथ साथ देहात क्षेत्र की महिलाएं और युवतियां सज-धज कर पहुंचीं। वहां लगी रेहडिय़ों पर उन्होंने चाट पकौड़ी का जमकर लुत्फ उठाया। मंदिर के अंदर और बाहर लगे झूलों का महिलाओं और युवतियों ने जमकर आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने जमकर खरीदारी भी की।
त्योहार को लेकर नवविवाहिताओं में खासा उत्साह था। सावन के गीतों को गाकर तीज का भरपूर आनंद लेती हैं। इस अवसर पर प्रधान पवन आर्य, उपप्रधान सुरेंद्र कबाड़ी, मंत्री संदीप आर्य ने उचित व्यवस्था का प्रबंध किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश सिंहल ने बताया कि इस मेले को पुन: आरंभ करने का उद्देश्य समाज को एक मंच पर जोड़ना है।
वन वे रही ट्रैफिक व्यवस्था
आर्य समाज मंदिर में शनिवार को तीज मेला लगने के कारण दोपहर बाद पुलिस ने अतरपुरा चौपला से तहसील चौपला तक मार्ग वन वे कर दिया। ताकि कोई हादसा न हो।
श्री राम कथा समापन पर हुई मेहंदी प्रतियोगिता
हरदोई। तीन दिवसीय आयोजन श्री राम जानकी परिसर में कुबेर लाल जन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित संपन्न हुआ । कुबेर लाल जन सेवा संस्थान का उद्देश्य सामाजिक कार्यों को लेकर महिलाओं के उत्थान भूखे को रोटी, कपड़ा और तमाम सामाजिक कार्य को करते हुए इस धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम किया गया।
कुबेर जन सेवा संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी द्वारा राम जानकी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम साध्वी मंगला देवी के मुखारविंद से पूर्ण हुआ ।इसके प्रथम दिवस में श्री रामचंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम का जन्म प्रसंग हुआ। द्वितीय दिवस में शिव पार्वती विवाह संपन्न कराया गया। तृतीय एवं विश्राम दिवस में श्री राम राघव सरकार का माता सीता के साथ विवाह का प्रसंग साध्वी मंगला देवी ने उठाया जिसमें उन्होंने रामायण के प्रसंग में राम विवाह का सचरित्र वर्णन किया।
ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनिया भजन पर भक्त खूब झूम कर नाचे। इस विवाह में सुंदर राम और सीता की झांकी द्वारा व्यास पीठ पर विवाह संपन्न हुआ । सभी भक्तों ने मिलकर बधाई दी। खूब उत्सव मनाया गया इस उत्सव में गुब्बारे खिलौने टाफिया खिलौने फल आदि का वितरण हुआ। धार्मिकता के आधार के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाली इस संस्था ने बच्चों की प्रतिभाओं को उकेरने का भी कार्य किया।
जिसमें उसने फैंसी ड्रेस नृत्य एवं गीत, मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया एवं संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया गया प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागियों को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार भी दिया गया ।
मेहंदी प्रतियोगिता में हिमांशी अग्रवाल प्रथम दीक्षा गुप्ता शताक्षी द्विवेदी तृतीय स्थान में रही सिंगिंग की प्रतियोगिता में ऋषभ वर्मा प्रथम अंकिता गुप्ता द्वितीय आशिमा तृतीय स्थान पर रही नृत्य में प्रथम पूर्णिमा द्वितीय इंद्राणी तृतीय में श्रेयांश और स्पेशल में ईशानी भरद्वाज रही ग्रुप डांस इंडियन किड्स जोन गीता शुक्ला प्रबंधन के निर्देशन द्वारा बच्चों ने सभी का मन लुभाया ।
आयोजन में पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रामपाल राजवंशी, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला, आयोजन व्यवस्था आभास कुमार की टीम ने संभाला। मंच का संचालन अपूर्व माहेश्वरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मधुर मिश्रा, अजीत सिंह बब्बन जिला उपाध्यक्ष, भाजपा राजेश अग्निहोत्री जिला उपाध्यक्ष, पारुल दीक्षित, सुशील अवस्थी, छोटे महाराज, अपूर्व माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : कोषागार के बाबू को एंटी करप्शन की टीम ने सीतापुर में घूस लेते किया गिरफ्तार