महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप, केस दर्ज
घटना के बाद से आरोपी युवक फरार, पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी
सीतापुर। पिसावां थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप में स्थानीय पुलिस ने ग़ैर जनपद के युवक पर अभियोग पंजीकृत किया है। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है, पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : सड़क की पटरियों पर लगाई दुकान तो होगा जुर्माना
थानाक्षेत्र के एक गांव की विवाहित महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति दिल्ली में नौकरी करता है। महिला का आरोप है कि लखीमपुर जिले के मैगलगंज निवासी मनोज सोनी पुत्र रामस्वरूप से जान पहचान होने के कारण वह उससे फोन पर बाते करने लगा और मैगलगंज बुलाने लगा।
महिला का कहना है कि उसके गलत इरादे समझकर जब उसने आने से इनकार कर दिया तो बीते छह अगस्त की शाम पांच बजे उसने फोन करके कहा हम बरगावां चौराहे पर है।आपसे कुछ जरूरी बात करना है, अगर नही आयी तो पूरे परिवार को जान से मार दूँगा।महिला का कहना है कि यह सुनकर जब वह बरगावां कस्बे में पहुंची तो इसी दौरान उसने अपनी चार पहिया गाड़ी की साइड में महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी।
जब महिला ने उसके द्वारा किए जा रहे कृत्य का विरोध किया तो इस दौरान उसने महिला को गाली देते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और मौके से चला गया। महिला का कहना कि अपनी इज्जत न उछलने के कारण उसने अभी तक पुलिस में शिकायत नही किया था। महिला का कहना है कि आरोपी अब भी बार-बार फोनकर कर गलत बातें कर डरा धमका रहा है। थानाध्यक्ष फूलचंद सरोज ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
पति व सास ससुर पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप,केस दर्ज
सीतापुर। पिसावां थानाक्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति सहित सास-ससुर के विरुद्ध मारपीट व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल चल रही है।
पिसावां थानाक्षेत्र के रमुआपुर निवासी रामलली पुत्री मुंशीसिंह ने पुलिस की प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उसके परिवार वालों ने उसका विवाह तीन वर्ष पहले थाना क्षेत्र के ही दौलतियापुर निवासी सुमित सिंह के साथ किया था। बीते वर्ष उसका पति जेल चला गया।जिसके बाद सास व ससुर दहेज में फ्रिज, कूलर आदि सामान की मांग करने लगे।
महिला का कहना है कि उसके भाई व पिता ने उसके पति को जेल से छुड़वाने में काफी रुपयों का खर्चा कर चुके थे। जिसके कारण वह दहेज की मांग पूरी नही कर सके। इसके चलते बीते 23 अगस्त को सास ससुर ने उसके पति को बहकाकर तीनो लोगों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
थानाध्यक्ष फूलचन्द सरोज ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति सुमित, ससुर प्रताप व सास रामबेटी के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीडन का अभियोग दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी महोली अमन सिंह कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सड़क की पटरियों पर लगाई दुकान तो होगा जुर्माना