व्हाट्सएप ने लांच किया गजब का फीचर, फेक न्यूज़ और फर्जी फोटो की होगी आसानी से पहचान।

व्हाट्सएप में प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए सुनिश्चित किया है, कि इस फीचर का इस्तेमाल यूजर की सहमति से ही होगा। किसी फोटो को जांचने के लिए यूजर से पहले अनुमति ली जाएगी।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार ग्रेटर नोएडा (नई दिल्ली)। व्हाट्सएप ने फेक न्यूज़ और मैनिपुलेटेड छवियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपने यूजर्स के लिए नया सुरक्षा फीचर ‘वेब पर खोज’ लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स को फोटो की प्रमाणिकता जांचने का आसान विकल्प देगा। अब व्हाट्सएप पर किसी फोटो की वास्तविकता की जांच करने के लिए यूजर को किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस फीचर का उद्देश्य व्हाट्सएप पर शेयर की गई फोटो के साथ किसी प्रकार की भ्रामक जानकारी या‌ मैनिपुलेटेड इमेज‌ को पहचानना है।

यह भी पढ़ें – नुक्कड़ सभा कर बीजेपी के लिए मांगा वोट कमल खिलाने घर घर पहुंची निर्मला पासवान

व्हाट्सएप्प के इस नए फीचर में रिवर्स इमेज सर्च का उपयोग किया गया है। जो गूगल तकनीक पर आधारित है। शुरुआत में इसे बीटा वर्जन 2.24.23.13 के यूजर्स के लिए जारी किया गया है। फोटो के प्रमाणिकता की जांच करने के लिए यूजर्स को फोटो खोलने के बाद डॉट मेनू पर क्लिक करना होगा। जहां ‘Search on the web’ का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टाइप करते ही व्हाट्सएप फोटो को सीधे सर्च इंजन में अपलोड कर देगा। जिससे पता चल सकेगा की फोटो का स्रोत कहां है, और क्या यह मैनिपुलेटेड है।

प्राइवेसी को दी गई प्राथमिकता………..

व्हाट्सएप ने प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए यह सुनिश्चित किया है कि इस फीचर का इस्तेमाल यूजर की सहमति से ही होगा। किसी फोटो को जांचने के लिए यूजर से पहले अनुमति ली जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान व्हाट्सएप को किसी व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच नहीं होगी। व्हाट्सएप बीटा इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर का मुख्य उद्देश्य यूजर्स को संभावित रूप से भ्रामक या मैनिपुलेटेड की पहचान करने में सक्षम बनाना है।

यह भी पढ़ें – बिहार में महापर्व छठ में धर्म पर आस्था पड़ी भारी, बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भगवान भास्कर को देंगी अर्घ्य।

सोशल मीडिया पर बढ़ती फर्जी खबरों और मैनिपुलेटेड को रोकने के उद्देश्य से यह फीचर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यह फीचर व्यक्तिगत स्तर पर यूजर की सुरक्षा के साथ-साथ समाज में गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने में भी मददगार साबित होगा।

भविष्य में ज्यादा स्मार्ट होगा फीचर…………..

व्हाट्सएप भविष्य में इस फीचर को और अधिक स्मार्ट बनाने की योजना बना रहा है। कंपनी इसे AI तकनीक से लैस कर ऐसे बनाया जाएगा कि यह स्वत : छवियों की प्रमाणिकता का मूल्यांकन कर सके और मैनिपुलेटेड फोटो की पहचान में मदद करें। उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर जल्द ही बीटा से बाहर आकर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। जिससे यह सभी के लिए एक प्रभावी और जरूरी टूल बन सकें।