हम जिसकी आधारशिला रखते है उसका उद्घाटन भी करते है-सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया
विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा धरमौली और पिपरा कल्याण में सदर विधायक जय मंगल कन्नौज्जिया ने आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान सरकार की योजनाओं का किया प्रचार प्रसार
दुर्गा प्रसाद गुप्त, ज़िला प्रभारी : महराजगंज। संकल्प से सिद्धि के संकल्प के साथ विकास कार्यो को गति देने का काम हमारी सरकार कर रही है। इसका उदाहरण जिला मुख्यालय स्थित प्रमुख डाकघर जिसका शिलान्यास केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया था। पिछले दिनों उसका भी उद्घाटन हुआ और जनता की सेवा में समर्पित किया गया। जनपद मुख्यालय पर स्थित बस स्टेशन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था। इसके भवन जर्जर हो चुके थे ।मेरे प्रयास पर सरकार ने लगभग 6 करोड़ 82 लाख 6 हज़ार रुपए की स्वीकृति दी। जिसका शिलान्यास भी हमारे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चोधरी जी के हाथों से हुआ। आज यह चमचमाता बस स्टेशन बन कर आपकी सेवा में समर्पित हो रहा है ।
यह भी पढ़ें :85,000 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न रेल परियाजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी
उक्त बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने नवनिर्मित बस स्टेशन के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है। उनके नेतृत्व में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है और देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। भारत में आज वैश्विक स्तर की इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइवे, रेलवे, एयरपोर्ट बस स्टेशनों का निर्माण हों रहा है। एम्स और फर्टिलाइजर के कारखाने बन रहे हैं।
जनता की सुविधा के लिए प्रत्येक गांव को सड़क, पेयजल आदि की योजनाओं जोड़ने का कार्य हो रहा है।विधायक ने कहा किपहले की सरकारें लोगों की जरूरतों एवं आवश्यकताओं को पूरा नही करती थीं । वर्तमान सरकार अब सभी लोगों की आकांक्षाओं व महत्वकांक्षाओं को पूरा कर रही है। सरकार की योजनाएं जाति या पंथ के आधार नहीं, बल्कि बिना किसी भेदभाव के सुदूरवर्ती पंचायत और गांव तथा वास्तव में अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति तक पहुंच रही हैं।
उक्त बातें सदर विधायक जय मंगल कन्नौज्जिया ने विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा धरमौली और पिपरा कल्याण में सदर विधायक जय मंगल कन्नौज्जिया ने विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा धरमौली और पिपरा कल्याण मेंआयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक जिस विकसित भारत की परिकल्पना की है, उसे साकार करने में हम सभी देशवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी ।
उन्होंने कहा कि जब गांव मजबूत बनेंगे तभी 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन पाएगा । उन्होंने कहा कि अब श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने की जरूरत है। यहां उन्होंने भारत संकल्प यात्रा के बारे में लोगों को बताया कि इसका मकसद ऐसे लोगों तक पहुंचना है जो अब तक केंद्री योजनाओं के योग्य हैं लेकिन उसका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। ऐसे लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आज हम सब देशवासी एक नए भारत का दर्शन कर रहे। यह नया भारत केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के देने की गारंटी देता है। आज यह भारत अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रहा है। पहली बार गरीब किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने हैं। आज चेहरा देख कर नहीं, बल्कि बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ सभी को मोदी जी की गारण्टी के माध्यम से मिल रहा है।
जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि कोई प्रधानमंत्री अंतिम पायदान के व्यक्ति के साथ बैठकर योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर रहा है।प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं था और उन्हें खाना बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
इस योजना के माध्यम से उन परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाया गया और ग्रामीण महिलाओं को सशक्त भी किया गया। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में सेलेंडर दिया गया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की सपा,बसपा,कांग्रेस ने सत्ता में रहकर गरीबो हक पर डाका डाला । गरीबो की चिंता नही की। यदि उन सरकारों ने गरीबो की चिंता की होती तो आज गरीब और किसान विकसित होता। आज देश मे एक ईमानदार नेतृत्व की सरकार है तो सभी के कल्याण और विकास की चिंता हो रही है।
इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि इंजी. विवेक गुप्ता,राम हरख गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, प्रभाकर द्विवेदी,नगर अध्यक्ष सानन्दन पटेल, मण्डल अध्यक्ष रंजीत सिंह, अशोक पटेल, बाबू नंदन शर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य चौधरी विजय सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इसके पूर्व सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ फीता काट बस स्टेशन को जनता की सेवा में समर्पित किया। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान रमेश पटेल, गोविंद जायसवाल,नरेंद्र खरवार, सदर विधान सभा के प्रभारी अशोक तिवारी वीरेंद्र चौहान, राधेश्याम कन्नौज्जिया, उमा भारती,कमलेश जायसवाल, राम सवारे यादव, रार्मेंद पटेल, चेतन वर्मा, कमलेश सिंह, सूर्यनाथ शर्मा,राघवेंद्र मिश्र, राधेश्याम गुप्ता, रघुनाथ पटेल, राम दुलारे त्रिपाठी, सच्चिदानंद मौर्य, राजीव शुक्ला, अभिषेक श्रीवस्तत्व , सहयस्क क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत वर्ना, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोनौली नंद किशोर चौधरी, सेवा प्रबंधक मुकेश कुमार ,केंद्र प्रभारी रमजान अली,कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद शरीफ सहित तमाम नगरवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :85,000 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न रेल परियाजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी