नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला वांछित गिरफ्तार

बहला फुसलाकर भगाने व पाक्सो सहित दुष्कर्म का हुआ था मुकदमा दर्ज,कौड़ीराम चौकी इंचार्ज अश्वनी चौबे को मिली बड़ी सफलता

अभिषेक कुमार सिंह,जिला प्रभारी :कौड़ीराम/गोरखपुरजनपद गोरखपुर के बांसगांव थाना अंतर्गत एक कस्बे से नाबालिक लड़की को बहला -फुसलाकर अपहरण एवं दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त को गोरखपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। मुखबिर की सूचना पर कौड़ीराम चौकी इंचार्ज अश्वनी चौबे ने बुधवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के करहल रोड से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें :भाजपा कार्यकर्ता पूर्व विधायक डॉ पी के राय ने लोकसभा चुनाव से कसा किनारा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बांसगांव थाना के कौड़ीराम चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार चौबे को इस समय लगातार सफलता मिल रही है।

बांसगांव थाने द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिक लड़की (13 वर्ष) को बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सन्नी पुत्र चंद्रभूषण निवासी आन्दगढ़ (लगभग 23 वर्ष) के खिलाफ बांसगांव थाने में मुकदमा अपराध संख्या 104/ 2024 धारा 363 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था। बाद में लड़की की बरामदगी व बयान के आधार पर पाक्सो व दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश करने में पुलिस जुटी हुई थी।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर करहल जाने वाले सड़क से बुधवार की रात्रि 9 बजकर 15 मिनट पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :भाजपा कार्यकर्ता पूर्व विधायक डॉ पी के राय ने लोकसभा चुनाव से कसा किनारा