विवाहिता की बरामदगी को लेकर कोतवाली को घेरा।
थाना क्षेत्र के ग्राम शोरों के ग्रामीण मंगलवार को कोतवाली पहुंचे, जिसमें गांव शोरों के रहीसुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन ने क्राइम इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह को बताया है कि उसने अपनी पुत्री नरगिस की शादी लगभग 4 महीने पूर्व नाजर पुत्र रहीसुद्दीन निवासी मोहल्ला पश्चिमी पछाला से मुस्लिम रीति रिवाज़ के अनुसार की थी। शादी के कुछ दिनों बाद से नरगिस की देवरानी, देवर, सास और ससुर रहीसुद्दीन पुत्र इतवारी आए दिन नरगिस के साथ मार-पीट और अतिरिक्त दहेज़ की मांग करते थे।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार बुढ़ाना (उत्तर प्रदेश )।
विवाहिता की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया है। क्राइम इंस्पेक्टर ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करते हुए विवाहिता की सकुशल बरामदगी का आश्वासन दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम शोरों के ग्रामीण मंगलवार को कोतवाली पहुंचे। जिसमें गांव शोरों के रहीसुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन ने क्राइम इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह को बताया है कि उसने अपनी पुत्री नरगिस की शादी लगभग 4 महीने पूर्व नाजर पुत्र रहीसुद्दीन निवासी मौहल्ला पश्चिमी पछाला से मुस्लिम रीति-रिवाज़ के अनुसार की थी।
शादी के कुछ दिनों बाद से ही नरगिस की देवरानी, देवर, सास और ससुर रहीसुद्दीन पुत्र इतवारी आए दिन नरगिस के साथ मार-पीट और अतिरिक्त दहेज़ की मांग करते थे।
बीतीं 21 दिसंबर की रात्रि में नरगिस के ससुर रहीसुद्दीन पुत्र इतवारी ने फ़ोन पर रात के समय क़रीब 3:00 बजे उसे सूचना दी कि तुम्हारी लड़की कही गुम हो गई है। तभी से परिवार वाले परेशान हैं।
ग्रामीणों ने आरोपी गिरफ़्तारी कर विवाहिता को सकुशल बरामद किए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – सब्जियों वाले कीड़े 40 बच्चों के दिमाग में पहुंचे, सीटी स्कैन में दिखा अंडों का समूह।