प्राचीन काली माता मंदिर पर व्यवसाइक कॉम्प्लेक्स के लिए खुदवाई गई नीव पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

नायब तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी ने ग्रामीणों को समझा कर पटवाया गढ्ढा,सोमवार को माता काली के एक युवक पर सवारी आने पर सर्वनाश की चेतावनी पर ग्रामीण हुए उग्र

जगदीश कुशवाहा,ज़िला संवाददाता :महराजगंज,ठूठीबारी।ग्राम सभा ठूठीबारी में माता काली जी का प्राचीन मंदिर है जहां पर ग्राम सभा के लोगों द्वारा वर्षो से पूजा पाठ और महिलाओं द्वारा कढ़ाई चढ़ाने,मुंडन संस्कार,कथा आदि सुनते आ रहे है। बिगत कई वर्षो से मंदिर की समिति बनाकर गांव के युवकों ने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर यज्ञ का आयोजन किया जाता है। इस बार भी पुनः यज्ञ कराने के लिए समिति के सदस्यों ने अपने यज्ञ कराने की योजना बनाई और बगल में स्तिथ राधा कुमारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक देवेंद्र राज कंडेल पूर्व गृह मंत्री नेपाल सरकार से निवेदन किया तो उन्होंने यज्ञ कराने की सहमति प्रदान कर दी।

यह भी पढ़ें :देवरिया : उप निबंधक कार्यालय पहुंची विजिलेंस टीम

जिसको मंदिर के सदस्यों ने स्वीकार कर तैयारी शुरू कर दी लेकिन अचानक 2 दिन पूर्व जब मंदिर के पास की खाली जमीन पर जब जेसीबी मशीन से नीव की खुदाई शुरू हुई और यज्ञ मंडप के समानांतर नीव खोद दी गई तो गांव के युवक के ऊपर सोमवार को माता की सवारी आ गई और उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे तक सोखा और हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष भारी अनहोनी की बात कही।

जिसको गंभीरता से लेते हुए गांव को अनहोनी से बचाने के लिए ग्राम वासियों ने पत्रक छपवा कर गांव में बटवाया जिस पर मंगलवार को सुबह सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मंदिर के पास एकत्र होना शुरू किया और 9 बजे तक महिला पुरुषो की संख्या बढ़ गई और सभी खुदाई की हुई नीव की मिट्टी को गिराने की तैयारी शुरू कर दी सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी नीरज राय मौके पर पहुंचे और मंदिर समिति के लोगों और ग्रामीणों को समझाते हुए आश्वाशन दिया की खुदाई की हुई नीव को प्रशासन पटवायेगी।

जिसके बाद उन्होने इस मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जिसपर नायब तहसीलदार निचलौल अभिसेख मिश्रा और हल्का लेखपाल दीपक पाण्डेय मौके पर पहुंचे और स्तिथि को देखते हुए अभिलेखों का अवलोकन करते हुए जेसीबी मशीन से खुदाई की गई नीव को पटवाया। ग्रामीणों से यह भी कहा कि अगर पुनः अगर कोई कार्य हो तो अवगत कराया जाय।जिस पर ग्रामीण शांत हुए।

ग्रामीणों का आरोप रहा की विद्यालय प्रबंधक द्वारा इस जमीन को भी कॉप्लेक्स बनाने की तैयारी की है।अभी तक विद्यालय और ग्राम सभा की अधिकतम भूमि पर कॉम्प्लेक्स बना कर करोड़ों रु में एडवांस लेकर दे दिया गया है और इस भूमि पर भी उनकी गिद्ध दृष्टि लगी है जिसे ग्रामीण कभी होने नही देंगे।

यह भी पढ़ें :देवरिया : उप निबंधक कार्यालय पहुंची विजिलेंस टीम