विदेश मंत्री जयशंकर कल बीकानेर में जयपुर-जोधपुर बाईपास पर प्रबुद्ध जनों से करेंगे चर्चा

विदेश मंत्री यहां पर कोई चुनावी सभा को संबोधित नहीं करेंगे, बल्कि बीकानेर के मुद्दों पर बात करेंगे।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार  बीकानेर (राजस्थान)।  भारत के विदेश मंत्री जयशंकर कल बीकानेर में जयपुर -जोधपुर बाईपास पर प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे। यह कोई बड़ी चुनौती मीटिंग नहीं है बल्कि यहां बीकानेर के मुद्दों पर बातचीत होगी। लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों का बीकानेर में आने का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें : “अरविंद केजरीवाल ने रची थी साजिश, अपराध की आए… जानिए दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या-क्या कहा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को बीकानेर आएंगे। वह यहां किसी चुनावी सभा को संबोधित नहीं करेंगे। लेकिन बीकानेर के प्रबुद्ध जनों के साथ कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को 3:30 पर विशेष विमान से नाल हवाई अड्डे पहुंचेंगे। जहां से वह रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन पहुंचेंगे। यहां 4:00 बजे प्रेस वार्ता करने के बाद 5:00 से 6:00 तक शहर के प्रमुख लोगों को संबोधित करेंगे। यहां से वे वापस नाल हवाई अड्डे पहुंचेंगे। जहां से शाम करीब 6:45 बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे।

सांसद व प्रदेश लोकसभा चुनाव से प्रभारी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी उनके साथ रहेंगे। भाजपा के मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने यह जानकारी दी है।बीकानेर में अब तक भाजपा के कई बड़े नेता आ चुके हैं। कांग्रेस के मुकाबले भाजपा के बड़े नेताओं का दौर बीकानेर में ज्यादा रहा है। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह का बीकानेर दौरा स्थगित हो गया। तब बताया गया कि उनका कार्यक्रम बाद में तय होगा। लेकिन अब तक वापस नहीं बना है। राज्य के तीन जिलों में अमित शाह आ रहे हैं। लेकिन बीकानेर में उनका कार्यक्रम फिर से तय नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें : “अरविंद केजरीवाल ने रची थी साजिश, अपराध की आए… जानिए दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या-क्या कहा