“वीर बाल दिवस” पर सीएम आवास पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिख और पंजाबी समाज के लोग रवाना हुए।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश भर से सिख और पंजाबी समाज के लोगों को बुलावा भेजा गया। सीएम आवास पर होने वाले इस भव्य कार्यक्रम और कीर्तन में शामिल होने के लिए महानगर से नगर विधायक राजीव गुम्बर के नेतृत्व में पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाल्ली कालड़ा, पंजाबी महा संगठन के अध्यक्ष योगेश दुआ आदि सभी लोग शामिल हुए।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित आवास पर 26 दिसंबर के वीर बाल दिवस के अवसर पर खास आयोजन होगा। 

1 वर्ष तक चलने वाली इस आयोजन की शुरुआत 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास से होंगी।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की और से प्रदेश भर से सिख और पंजाबी समाज के लोगों को बुलावा भेजा गया है।

मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले इस भव्य कार्यक्रम और कीर्तन में शामिल होने के लिए महानगर से नगर विधायक राजीव गुम्बर के नेतृत्व में पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाल्ली कालड़ा, पंजाबी महा संगठन के अध्यक्ष योगेश दुआ शामिल रहें।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सीनियर वाइस प्रधान दिलजीत सिंह कोचर, वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र सिंह कोहली, भाजपा महामंत्री योगेश चुग, पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष एमपी सिंह चावला, बंटी पजामाना, पुनीत सिंह धीर, गोविंद सिंह बब्बर सहित दर्जनों लोग लखनऊ जाने के लिए विशेष ट्रेन से सहारनपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुए हैं। कल सवेरे सीएम आवास पर होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें – पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा किया गया थाना कोतवाली व गौरीबाजार का औचक निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश