वर्ष 2024 में बदमाशों पर कहर बनकर टूटी पुलिस।

शस्त्र अधिनियम में 709 आरोपियों को भी गिरफ़्तार किया गया। 15 बंदूक, 834 तमंचे, पिस्टल 1049 कारतूस मिले हैं। मादक पदार्थ और शराब के मामलों में 1000 से ज्यादा गिरफ़्तारी की गई है। महिला अपराधों में 1038 अपराधियों को सज़ा दिलाई गई है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।

वर्ष 2024 में बदमाशों पर कहर बनकर टूटी है पुलिस। 

106 मुठभेड़ में, 236 अपराधी गिरफ़्तार, और 02 ढेर।

1 वर्ष में 148 अपराधी मुठभेड़ में घायल अरेस्ट।

368 शराब तस्कर भी मुठभेड़ में हुए गिरफ़्तार।

33 माफिया चिन्हित, 604 अपराधियों पर गुंडा एक्ट।

शस्त्र अधिनियम में 709 अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया।

15 बंदूक, 834 तमंचे, पिस्टल 1049 कारतूस मिलें।

मादक पदार्थ और शराब के मामलों में 1000 से ज़्यादा गिरफ़्तारी।

महिला अपराधों में 1038 अपराधियों को सज़ा दी गई।

95 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई।

एस एस पी अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में कार्यवाही की गई।

एसपी सिटी सत्यनारायण, एसपी देहात आदित्य के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।

सन् 2024 वर्ष में पुलिस की जिलेभर में बड़ी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें – संभल समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की, सपा पार्टी की ओर से 5-5 लाख रुपए के चेक सौंपे गए।