वाराणसी में बाप-बेटे को बदमाशों ने मारी गोली, तीन हमलावरों ने दुकान में घुसकर की लूट, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया ।

बताया जा रहा है कि दोनों को गोली कंधे पर लगी है। जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ा गांव पुलिस, एसीपी एवं डीसीपी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायल सर्राफा व्यवसाय से पूछताछ की है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार वाराणसी (उत्तर प्रदेश )।

जिले में सर्राफा व्यवसायी से लूट की घटना का मामला सामने आया है। नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।

गोली लगने से व्यापारी पिता और पुत्र लहूलुहान होकर गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़गांव पुलिस एवं आलाधिकारी पहुंचे।

घायलों को निजी अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें – संसद का बजट सत्र कल से, वक्फ विधेयक व ईपीआईसी का मुद्दा गुंजेगा सदन में।

पिता और पुत्र के कंधे पर लगी गोली………..

पुलिस के मुताबिक, बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक पश्चिमपुर ग्रामसभा में रविवार को सर्राफा व्यवसायी विकास 24 वर्ष, की दुकान पर बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाश पहुंचे।

इस दौरान बदमाशों ने विकास और उनके पिता सियाराम 43 वर्ष को गोली मार दी। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि दोनों को गोली कंधे पर लगी है। जिससे दोनों लहूलुहान हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर बड़ागांव पुलिस, एसीपी एवं डीसीपी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायल सर्राफा व्यवसायी से पूछताछ की।

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं।

डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि बड़ागांव ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची। जहां पता चला कि बदमाश कुछ सामान भी लेकर गए हैं। घायल विकास और सियाराम को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।

जहां उनका उपचार जारी है, वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, साथ ही हमलावरों की तलाश में जुट गई हैं।

यह भी पढ़ें – रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के ख़िलाफ़, पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली में दर्ज़ कराया मुक़दमा।