वाहन सवारों की लापरवाही के चलते, चोर वाहन चुराने में हो रहे सफल।
राजा तालाब पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जाती है। दूसरी तरफ चोरियां होने के कारण अधिकारी व ग्रामीण के बीच पुलिस किरकिरी होती नजर आने लगी है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार राजातालाब (वाराणसी)। राजातालाब थानाक्षेत्र के सब्जी मंडी राजा तालाब में तहसील राजातालाब से बीते एक माह में लगभग आधा दर्जन बाइक पर चोरों ने हाथ साफ करने में जहां सफलता प्राप्त किया था। वहीं बीते 26 अक्टूबर 2024 को राजातालाब पुलिस ने तीन बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया। और जेल भेजने का काम किया था। राजातालाब सब्जी मंडी और तहसील राजातालाब पर आए दिन हजारों वादकारी, अधिवक्ता सही सब्जी की खरीदारी करने वाले लोग आते तो जरूर है।
यह भी पढ़ें – जनता के हित के लिए कार्य करना हमारा कर्तव्य है, और इस कर्तव्य का पालन कर रहे हैं, राघव लखनपाल शर्मा।
लेकिन अपने-अपने वाहन को सड़क के किनारे वह दुकानों के पास इधर-उधर बेहतर तरीके से खड़ी करते हैं , तो और जाने कितने पुराने वाहनों में लॉक भी सही नहीं रहता है।
किसी ना किसी नंबर प्लेट व रजिस्ट्रेशन भी फेल रहती हैं, जिससे कर उपरोक्त वहां की रोका-रेकी करते हुए वहां पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो जाते हैं। इसके बाद पीड़ित द्वारा थाना राजातालाब पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जाती है। और दूसरी तरफ चोरियां होने के कारण अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच पुलिस की किरकिरी होने आने नजर लगती है। लोग दबे – दबे बहुत कुछ खरी- खोटी पुलिस को भी सुनाने लगते हैं। और फिर पुलिस उपरोक्त चोरी हुए वाहन के स्वामी के तरफ से मिली तहरीर के आधार पर चोरी की मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस सहित मुखबिर की सहयोग लेकर वाहन में चोर की तलाश में जुट जाती है।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान: मरियम नवाज सरकार ने हिंदुओं को दिया दिवाली गिफ्ट, सिखों के लिए भी खास ऐलान।
एक बाइक चोरी का मामला तहसील राजातालाब से मंगलवार को आई है, इसके बाद मामलें का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा ने चौकी प्रभारी कस्बा, राजा तलाब विपिन कुमार पांडे व उप निरीक्षक प्रदीप पांडे सहित पुलिस बल को घटनास्थल तहसील राजातालाब भेजा, जहां सभी पुलिस कर्मियों ने सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे रहे।
जनता जनार्दन वह वादकारियों सहित सब्जी खरीदने वालों वह व्यापारियों से प्रभारी निरीक्षक राजा तालाब अजीत कुमार वर्मा ने अपील किया है कि सभी लोग अपने-अपने वाहनों, मोटरसाइकिल को सुरक्षित स्थान वह पार्किंग में खड़ा करें। खराब लॉक को बदलवाने का काम करें जिससे चोरी पर अंकुश लगाया जा सके, और पुलिस प्रशासन का सहयोग हो सके। इस बात एसीपी राजा तलाब अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गई है, तथा जगह-जगह टीम काम कर रही है। जल्द ही सभी घटनाओं का अनावरण कर दिया जाएगा।