वाहन चोर गैंग की गतिविधियों पर प्रभावित रूप से अंकुश, पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ के आधार पर गैंग लीडर आशीष गिरफ़्तार।

यह गैंग जनपद हापुड़ के अलावा अन्य जनपदों में वाहन चोरी जैसे अपराध कार्य करके अवैध धनोपार्जन करता है। पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ की संस्तुति के आधार पर गैंग लीडर आशीष पुत्र गुरुचरण जाटव निवासी अगवानपुर थाना जनपद मेरठ उम्र 23 वर्ष को गिरफ़्तार किया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार मेरठ (उत्तर प्रदेश )।

डीआईजी मेरठ रेंज द्वारा जनपदीय वाहन चोर गैंग के गतिविधि पर प्रभावी पुलिस से अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ की संस्तुति के आधार पर गैंग लीडर आशीष पुत्र गुरुचरण जाटव निवासी अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ उम्र क़रीब (23 वर्ष) और इसके साथी सदस्यों ……

  1. छोटू पुत्र गुरुचरण जाटव निवासी अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ उम्र क़रीब (19 वर्ष)।
  2. रोहित पुत्र शिवप्रसाद जाटव निवासी अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ उम्र क़रीब (24 वर्ष)।

आशीष गैंग लीडर के यह सदस्य परिक्षेत्र स्तर पर “इंटर डिस्ट्रिक्ट गैंग” (वाहन चोर गैंग) के रूप में पंजीकृत कर आईडी नंबर- 19/2025 पर सूचीबद्ध किया गया है।

यह गैंग जनपद हापुड़ के अलावा, अन्य जनपदों में वाहन चोरी जैसे अपराध कारित करके अभी धनोपार्जन करता है।

इस गैंग के विरुद्ध जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पर पंजीकृत मामले……

  1. मु0अ0सं0- 95/24 धारा 379 भादवि।
  2. मु0अ0सं0- 96/24 धारा 379, 411 भादवि।
  3. मु0अ0सं0- 102/24 धारा 414,379, 411,420,465 भादवि।
  4. मु0अ0सं0- 218/24 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम एवं जनपद मेरठ के थाना हस्तिनापुर पर….

1. मु0अ0सं0- 32/24 धारा 379, 411 भादवि।

2. मु0अ0सं0- 66/24 धारा 379 भादवि आदि अभियोग     पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें – राहुल गांधी के ख़िलाफ़ मानहानि केस, सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाई।