उत्तर प्रदेश में 1.39 लाख करोड़ के नई सड़क प्रस्ताव पर हुआ विमर्श, डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश।

प्रयागराज के बीच वेतन कनेक्टिविटी के लिए बिड आमंत्रित की गई है, साथी प्रयागराज -वाराणसी -आरा- पटना कॉरिडोर के लिए भी बिग आमंत्रित की गई है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार ….उत्तर प्रदेश….

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 1.39 लाख करोड़ के नये सड़क प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री जी और केंद्रीय मंत्री जी की इस विशेष समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश में नए सड़क प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की गई है। बरेली में एन एच 530 बी के सुदृढ़ीकरण, प्रतापगढ़ जिले में एक बाईपास, प्रयागराज- दोहरीघाट मार्ग को दो लेन से चार लेन , बाराबंकी- जरवल – बहराइच मार्ग (एन एच 927) के निर्माण, कबरई- कानपुर कॉरिडोर के निर्माण के संबध में डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

वहीं, अधिकारियों ने बताया है कि शामली – गोरखपुर कॉरिडोर तथा अलीगढ़- मुरादाबाद- बिजनौर कॉरिडोर के बिड प्राप्त कर ली गई है, जबकि अयोध्या (उतरौला) – प्रयागराज के बीच बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए बिड आमंत्रित की गई हैं। साथ ही प्रयागराज- वाराणसी- आरा- पटना कॉरिडोर के लिए भी बिड आमंत्रित की गई है।

गोरखपुर- जमानिया- सैयदराजा कॉरिडोर तथा गोरखपुर- किशनगढ़- सिलीगुड़ी कॉरिडोर के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया चल रही हैं।

यह भी पढ़ें –भाई के लिए बहनों के प्यार का त्यौहार रूद्र व्रत पीडिया मनाया गया