उत्तर प्रदेश के मेरठ में लड़की की शादी से 3 दिन पहले प्रेमी युगल ने ज़हर खाकर जान दें दी।

शिवांश और पड़ोस के बावनपुरा की सोनाली के बीच क़रीब 3 साल से प्रेम प्रसंग थे। युवती एनसीआर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में क्लर्क के पद पर काम करती थी। सुबह युवती की शादी खरीदारी की बात कह कर घर से निकली थी। गांव के बाहर से प्रेमी युवक कार में उसे लेकर चला गया। दोपहर में युवक ने परिजनों को फोन किया और बताया कि दोनों ने साथ मिलकर ज़हर खा लिया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार मेरठ, उत्तर प्रदेश। 

यूपी के मेरठ में लड़की की शादी से 3 दिन पहले प्रेमी युगल ने ज़हर खाकर जान दें दी। जीते जी एक न होने का अरमान टूटा तो कपल ने यह खौफ़नाक फ़ैसला ले लिया।

खरखौदा क्षेत्र में बुधवार को प्रेमी जोड़े शिवांश (24 वर्ष) और सोनाली ( 23 वर्ष) ने ज़हरीला पदार्थ खाकर जान दें दी।

शुक्रवार को उसकी शादी थी। युवती के घर में उसकी हल्दी की रस्म होनी थी। युवक का भी दूसरी जगह रिश्ता तय हो गया था।

शिवांश और पड़ोस के बावनपुरा की सोनाली के बीच क़रीब 3 साल से प्रेम प्रसंग थे। युवती एनसीआर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में क्लर्क के पद पर काम करती थी।

“जिंदगी तो बेवफा है, एक दिन ठुकराएंगी!

मौत तो महबूबा है, साथ लेकर ही जाएंगी।”

सुबह युक्ति शादी की खरीदारी की बात का कहकर घर से निकली थी। गांव के बाहर से प्रेमी युवक कार से उसे लेकर चला गया। दोपहर में युवक ने परिजनों को फ़ोन किया।

तो उन्होंने बताया कि दोनों ने साथ मिलकर ज़हर खा लिया है। परिजन तलाश करते हुए बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में गाजीपुर गांव के पास पहुंचे तो दोनों कार में तड़पते हुए मिलें। परिजनों ने दोनों को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शाम को पहले शिवांश और फिर सोनाली ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें – सीमा जागरण मंच के तत्वाधान में खिचड़ी महापर्व पर सहभोज कार्यक्रम