UPSTF को मिली बड़ी सफलता, STF ने अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 अभियुक्त को किया गिरफ़्तार।
यह लोग दिल्ली बिहार राज्य से हाई डेंसिटी की ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पार्सल के माध्यम से अंकुर लोनी गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश से मिनरल वाटर में बताकर मंगाते हैं। अभियुक्त ने यह भी बताया है कि यह लोग अपने हिसाब से पैक करके सोनू यादव दुबग्गा के रहने वाला है और बाबा गाजी जो मिश्रीपुर चौराहा लखनऊ का रहने वाला है। जब्बार यह मिश्रपुर चौराहा लखनऊ का रहने वाला है। यह लोग आस-पास के जनपदों में इंजेक्शन को सप्लाई करते हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली।
UPSTF को बड़ी सफलता मिली है। STF मैं अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 अभियुक्त को लखनऊ से गिरफ़्तार किया गया है।
एसटीएफ के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त जुबेर के पास से 2,16000 ML ऑक्सीटोसिन और 1,75000 ML केमिकल बरामद हुआ है।
एसटीएफ के द्वारा पकड़े गए ऑक्सीटोसिन की कीमत लगभग 70 लाख रुपए बताई जा रही है।
एसटीएफ के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन की सप्लाई करता है।
यह लोग दिल्ली, बिहार राज्य से हाई डेंसिटी की ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन पार्सल के माध्यम से अंकुर लोनी गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश शिव मिनरल वाटर में बताकर मंगाते हैं।
एसटीएफ के द्वारा पूछताछ करने में पकड़े गए अभियुक्त ने यह भी बताया है कि यह लोग अपने हिसाब से पैक करके सोनू यादव जो की दुबग्गा का रहने वाला है और बाबा गाजी जो मिश्रीपुर चौराहा लखनऊ का रहने वाला है। जब्बार यह मिश्रीपुर चौराहा लखनऊ का रहने वाला है। रेहान तिकुनिया थाना लखनऊ का रहने वाला है। यह लोग आस-पास के जनपदों में इंजेक्शन सप्लाई करते हैं।
इन इंजेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दूध निकालने, सब्जियों और फलों के कम समय में अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें – जदयू सांसद के द्वारा पत्रकार की पिटाई मामले में घायल पत्रकार के हाल जानने पहुंची नगर निगम की मेयर