यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट के बदमाशों के साथ थाना मुंडाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई, 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया।

जितेंद्र ने 2016 में झज्झर में एक डबल मर्डर कर रखा था। जिसमें उसकी आजीवन कारावास हो गया था। इसी मुकदमे में 2023 में पैरोल पर आया था पर पैरोल जंप करके फरार हो गया और सुपारी लेकर थाना टीला मोद गाजियाबाद में कई गोली मारकर हत्या कर दी थी। जेल में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार उत्तर प्रदेश। 

यूपी एसटीएफ के नोएडा यूनिट के बदमाशों के साथ थाना मुंडाली मेरठ क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया। बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेंद्र निवासी आसौंदा सिवान थाना आसौंदा जिला झज्झर हरियाणा के रूप में हुई है। जिस पर गाज़ियाबाद से थाना टीला मोड़ के 2023 के हत्या केस में वांछित होने पर 1,00,000 /- का इनाम घोषित हो रखा था।

जितेंद्र ने 2016 में झज्झर मैं एक डबल मर्डर कर रखा था। जिसमें उसकी आजीवन कारावास हो गया था। इसी मुकदमे में 2023 में पैरोल पर आया था। परंतु पेरोल जंप करके फरार हो गया और सुपारी लेकर थाना तिलामोड़ गाज़ियाबाद में कई गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें – बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की दो और तीन मार्च को सांकेतिक हड़ताल, नई खनन नीति में संशोधन की मांग

जिसमें 2023 से फरार चल रहा था। जेल में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया और फेरारी के बाद गैंगस्टर के सदस्यों के साथ काम करने लगा।

आपराधिक इतिहास…………

  1. केस नंबर 333/16 धारा 379 (ए) आईपीसी , 25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बहादुरगढ़, झज्झर हरियाणा।
  2. केस नंबर 609/16 धारा 398, 401 आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बहादुरगढ़, झज्झर हरियाणा।
  3. केस नंबर 341/16 धारा 392, 397, 342, 379 आईपीसी 25 आर्म्स एक्ट थाना सदर, बहादुरगढ़ झज्झर हरियाणा।
  4. केस नंबर 697/16 धारा 394, 34 आईपीसी 25 आर्म्स एक्ट थाना सदर झज्झर।
  5. केस नंबर 293/16 धारा 392, 34 आईपीसी थाना कंझवाला, दिल्ली।
  6. केस नंबर 394/16 धारा 382, 24, 411 आईपीसी थाना विकासपुरी दिल्ली।
  7. केस नंबर 611/23 धारा 147 148, 149, 302, 34 थाना तिलामोड़, गाज़ियाबाद।

यह भी पढ़ें – बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की दो और तीन मार्च को सांकेतिक हड़ताल, नई खनन नीति में संशोधन की मांग