उन्नाव में डॉक्टर पति ने पत्नी को मार डाला, 4 महीने की गर्भवती थी, पति समेत 07 पर दहेज़ हत्या का मुक़दमा दर्ज़।

ग्राम बहलोलपुर की रहने वाली सीमा ने अपनी बेटी जूही की शादी 2019 में ग्राम अस मोहिउद्दीनपुर के झोलाछाप डॉक्टर जाने आलम के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले लगातार जूही पर मायके से ₹5 लाख लाने का दवाब बना रहे थे।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार  उन्नाव (उत्तर प्रदेश )।

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में 4 महीने की गर्भवती महिला की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगा है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के 5 साल बाद भी ससुराल वाले ₹5 लाख दहेज़ की मांग कर रहे थे। मृतका के परिजनों की तहरीर पर 07 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़ किया गया है।

ग्राम बहलोलपुर की रहने वाली सीमा ने अपनी बेटी जूही की शादी मई 2019 में ग्राम आसत मोहिउद्दीनपुर के झोलाछाप डॉक्टर जाने आलम के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले लगातार जूही पर मायके से ₹5 लाख लाने का दवाब बना रहे थे।

यह भी पढ़ें – महाकुंभ भगदड़ मामले की न्यायिक निगरानी में जांच पर सुनवाई 19 तारीख को, हाई कोर्ट ने याची से तथ्य पेश करने को कहा।

सीमा का आरोप है कि जूही का पति, देवर तालिब, नंदोई यामीन, मेहनाज, खुशनुमा और गुलफशा दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जूही ने मांग पूरी करने से मना कर दिया। उसके पति ने 5 जनवरी को उसे जबरन गर्भपात की दवा खिला दी।

जूही ने फोन कर आप बीतीं बताई और जान बचाने की गुहार लगाई। इस पर मां सीमा ने 8 जनवरी को कोतवाली में दामाद जाने आलम के ख़िलाफ़ तहरीर दी थी। लेकिन शिकायत बावजूद जूही पर अत्याचार जारी रहा।

तीन दिन बाद, 11 जनवरी को जूही को दोबारा जबरन ज़हरीली दवा खिला दी गई। जिससे उसकी हालत और भी गंभीर हो गई। जब मायके वालों को इसकी जानकारी मिली , तो वह तुरंत ससुराल पहुंचे और जूही को लेकर लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पति ने धमकी दी थी। जूही की हालत लगातार बिगड़ती गई। इस बीच पति ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे धमकाया। इलाज के दौरान 7 फरवरी की देर रात शाम जूही ने दम तोड़ दिया। सीमा ने कोतवाली में दामाद समेत सात लोग के ख़िलाफ़ हत्या की रिपोर्ट दर्ज़ कराई।

पुलिस ने जूही का शव क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएंगी। दोषियों के ख़िलाफ़ दहेज़ हत्या का मामला दर्ज़ कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही गिरफ़्तार करेंगी।

यह भी पढ़ें – डीज़ल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 35 लीटर डीज़ल के साथ दो आरोपी गिरफ़्तार।