केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने ठूठीबारी सीएचसी का किया लोकार्पण
जच्चा-बच्चा की सेवा एवं सुरक्षा करना सरकार की प्राथमिकता -केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी
मुकेश कुमार साहनी, क्राइम रिपोर्टर :ठूठीबारी/महाराजगंज। योगी और मोदी सरकार जनता की सेहत की चिंता लगातार कर रही है। यही वजह है कि महराजगंज समेत प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं के निर्माण एवं विकास कार्यों पर सरकार प्राथमिकता से ध्यान दे रही है।
यह भी पढ़े :एमएलसी चुनाव 21 मार्च को, भाजपा को 10 और सपा को मिल सकती हैं तीन सीट, बसपा मुक्त हो जाएगा सदन
महराजगंज में लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा से संबिधित भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त बातें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बार्डर एरिया डवलपमेंट से ठूठीबारी में 30 शैय्या के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में कहीं।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि जच्चा-बच्चा की सेवा एवं सुरक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है। सीएमओ डॉ. नीना वर्मा ने बताया कि ओपीडी में रोजाना 75-100 मरीज देखे जा रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि फिलहाल डॉ. जितेंद्र पटेल और डॉ. नीरज की तैनाती की गई है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक महंत दूबे, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा श्री दुर्गा प्रसाद गुप्त, मंडल अध्यक्ष गौतम चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, राजेश्वर तिवारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े :एमएलसी चुनाव 21 मार्च को, भाजपा को 10 और सपा को मिल सकती हैं तीन सीट, बसपा मुक्त हो जाएगा सदन