खड़े ट्रक में अनियंत्रित ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, ट्रक चालक की मौत
मृतक की पहचान यूपी के कानपुर जिले के सावित्री नगर निवासी सुलतान अहमद खां के बेटे रिस्माद अहमद खां के रूप में की गई है
मनीष कुमार शाही,जिला प्रभारी :कुचायकोट/ गोपालगंज।बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट स्थित एनएच 27 पर भोपतापूर गांव के पास खड़े ट्रक में पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें :निजी स्कूल संचालकों को मनमाना शुल्क लेना पड़ेगा भारी, जिला प्रशासन ने कसी कमर
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। मृतक की पहचान यूपी के कानपुर जिले के सावित्री नगर निवासी सुलतान अहमद खां के बेटे रिस्माद अहमद खां के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक बिहार के मुजफ्फरपुर से ट्रक पर सब्जी लादकर गोरखपुर जा रहा था। इसी बीच वह जैसे ही बल्थरी चेक पोस्ट के पास भोपतापुर के पास पहुंचा ही था कि तभी पहले से सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में उसने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि ट्रक में सवार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कुचायकोट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ट्रक के तेज गति में होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस वजह से एक चालक की मौत गई है। शव को पोस्टमार्टम कराकर डीप फ्रीजर में रखा गया है। साथ ही इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें :निजी स्कूल संचालकों को मनमाना शुल्क लेना पड़ेगा भारी, जिला प्रशासन ने कसी कमर