गेट बंद कर बीएससी के दो परीक्षार्थियों को पीटा, परीक्षा केंद्र पर मची अफरातफरी
पुलिस जाँच में कॉलेज में लगे सीसीटीवी की फुटेज डिलीट पाई गई ,पुलिस ने घायल छात्र के पिता की तहरीर पर कॉलेज के प्रबंधक समेत पांच नामजद और बीस अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।
अभिमन्यु शर्मा, जिला प्रभारी : मंसाछापर/कुशीनगर। एक दिन पहले हुए विवाद को लेकर परीक्षा से छूटने के बाद शनिवार को परीक्षार्थियों की कॉलेज में पिटाई की गई। इससे कॉलेज में अफरातफरी मच गई। इसकी खबर मिलते ही छात्रों की भीड़ कॉलेज पहुंच गई। घायल परीक्षार्थी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शुक्रवार को परीक्षा के दौरान हुए विवाद के बाद पुलिस ने शिक्षक सर्वेश दुबे की तहरीर पर नौका टोला निवासी इमरान अंसारी, शिवम जायसवाल, मेराज और नवाब पर मारपीट का केस दर्ज किया था। शनिवार को पुलिस ने घायल छात्र के पिता की तहरीर पर कॉलेज के प्रबंधक समेत पांच नामजद और बीस अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें :दुष्कर्म के आरोपी को सहजनवा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
रामकोला थाना क्षेत्र के बाबू विष्णु प्रताप सिंह स्मारक महाविद्यालय बभनौली बरवा बाजार के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल गायघाट में संचालित बद्री नारायण महाविद्यालय को बनाया गया है। शनिवार की सुबह बॉटनी का पेपर देने के बाद कॉलेज का गेट बंद कर शिक्षकों ने रामकोला थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी बीएससी तृतीय वर्ष के परीक्षार्थी अभिषेक जायसवाल (22) और मंसाछापर गांव निवासी मुकुंद जायसवाल की पिटाई की। दोनों परीक्षार्थी कैंपस में अचेत हो गए। इसकी जानकारी होने पर बाकी छात्र पहुंचे और अभिषेक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। उसका इलाज चल रहा है। वहीं, मुकुल के घर वाले उसका इलाज एक निजी अस्पताल में करा रहे हैं। मारपीट की सूचना पर कॉलेज पहुंची पुलिस को देख शिक्षक फरार हो गए।
पुलिस की मानें तो शुक्रवार को परीक्षा के दौरान नकल को लेकर बीएससी के परीक्षार्थी इमरान को कक्ष निरीक्षक सर्वेश दुबे ने अपशब्द कह दिया था। इसको लेकर कहासुनी हुई थी और इमरान अपने मोहल्ले के युवकों को बुलाकर विवाद किया था। शिक्षक उसकी पिटाई न कर दें, इसके डर से इमरान शनिवार को परीक्षा देने नहीं आया।
शिक्षकों ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो शुक्रवार को हुए विवाद में अभिषेक जायसवाल और मुकुल के शामिल होने का आरोप लगाते हुए दोनों की पिटाई की। मारपीट के बाद परीक्षार्थी के पिता कैलाश जायसवाल की तहरीर पर प्रबंधक केडी सिंह, शिक्षक सर्वेश दुबे, पवन जायसवाल, धनव जायसवाल, अमित जायसवाल और 20 अज्ञात लोगों पर प्राणघातक हमला समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। फरार चल रहे शिक्षकों की तलाश की जा रही है। पुलिस की मौजूदगी में घायल परीक्षार्थी का इलाज चल रहा है।
सीसीटीवी में गायब मिली फुटेज
मारपीट के बाद शनिवार को पडरौना इंस्पेक्टर सुशील शुक्ला मयफोर्स के साथ कॉलेज पर पहुंचे। पुलिस को देख मारपीट करने वाले शिक्षक पीछे के गेट से भाग निकले। अन्य शिक्षकों ने मारपीट की घटना को गलत बताया। पुलिस ने कॉलेज में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की तो परीक्षार्थियों ने मारपीट का जो समय बताया था। उस समय की फुटेज डिलीट कर दी गई थी। परीक्षार्थियों ने साजिश के तहत सीसीटीवी की फुटेज डिलीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, छह मिनट की फुटेज डिलीट की गई है।
शिक्षकों की धमकी के बाद छोड़नी पड़ी परीक्षा
बीएससी तृतीय वर्ष के परीक्षार्थी इमरान ने बताया कि शुक्रवार को परीक्षा के दौरान मेरा पेन टेबल से नीचे गिर गया। इस पर कक्ष निरीक्षक सर्वेश दुबे बोले कि नकल कर रहे हो क्या? मैंने कहा कि नहीं, पेन गिरा था तो उसे उठाया हूं। इस पर वे गाली देने लगे। विरोध करने पर पिटाई कर दी। परीक्षा छूटने के बाद इसकी जानकारी मैंने दोस्तों को दी। दोस्त आए तो उनसे पूछने हम लोग कॉलेज में गए। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। शिक्षकों ने दूसरे दिन परीक्षा देने आने पर कमरे में बंद कर पिटाई करने की धमकी दी थी। इसी डर से मैं शनिवार को परीक्षा देने नहीं गया। जिस परीक्षार्थी की पिटाई शिक्षकों ने की है। उसे मैं जानता तक नहीं हूं। परीक्षार्थियों के साथ कॉलेज के अधिकतर शिक्षक उलझ रहे हैं और अपशब्द कह रहे हैं। विरोध करने पर रस्टिकेट करने की धमकी दे रहे हैं। शिक्षकों की पिटाई से मुझे भी चोटें आई हैं। मेडिकल कॉलेज में मेरा भी इलाज हुआ है। मेरे खिलाफ फर्जी तरीके से केस दर्ज कराया गया है। पुलिस इसकी निष्पक्ष तरीके से जांच करे।
यह भी पढ़ें :दुष्कर्म के आरोपी को सहजनवा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार