ट्रेन हादसो में इंजीनियर समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत
कानपुर और सीतापुर में अलग-अलग हुआ हादसा
बाराबंकी/सीतापुर। अलग-अलग ट्रेन हादसों में इंजीनियर समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बाराबंकी निवासी इंजीनियर कानपुर के पास ट्रेन से गिर गए वही सीतापुर जिले में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। दोनों मामलों में पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीतापुर में हुए हादसे के युवक की पहचान नहीं हो सकी है जबकि ट्रेन से गिरकर इंजीनियर की मौत के मामले में परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के आयोजित कार्यक्रमों की युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूर्ण करें तैयारी : योगी आदित्यनाथ
बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में रसूलपुर वार्ड निवासी आशीष मेहेरोत्रा (59) पुत्र जगदीश मेहरोत्रा की ट्रेन से गिरकर मौत होने की खबर उनके परिजनों को मंगलवार को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। उनके परिवार की लोकप्रियता के चलते आस पड़ोस नातेदार और रिश्तेदारों का मजमा लगने लगा। परिजनो ने बताया कि आशीष ने दिल्ली में इंजिनियर की नौकरी से वीआरएस लिया था। ट्रेन से बाराबंकी-दिल्ली के सफ़र में कानपुर के आगे ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई।
सीतापुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
सीतापुर जिले मंगलवार सुबह सीतापुर से लखीमपुर जा रही ट्रेन से अज्ञात युवक उम्र लगभग 22वर्ष की कट कर दर्दनाक मृत्यु हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक युवक ब्लाक मार्ग की तरफ से आकर अचानक ट्रेन के सामने खड़ा हो गया, घटना सुबह लगभग 9.40 बजे की है।
सूचना पाकर हरगांव पुलिस के दारोगा मान सिंह पाल मौके पहुंच कर जांच पड़ताल की। मृतक नीली हाफ बनियान और नीली जीन्स की पैंट पहने था। मृतक का दाहिना हाथ बाजू से व बाया हाथ कोहनी से तथा बाया कान कट गया, पुलिस मृतक के बारे मे जानकारी जुटा रही है। रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया गया है। लेकिन मृत की पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के आयोजित कार्यक्रमों की युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूर्ण करें तैयारी : योगी आदित्यनाथ