प्राइवेट पार्ट पर वार कर मेवालाल की लें ली जान, केस दर्ज

गांव वालों की जिद पर पुलिस बैकफुट पर आ गई और आठ नामजद और दो अज्ञात पर केस दर्ज किया।55 वर्षीय मेवालाल गोड़ की जुए में जितने के कारण गयी जान

अभिमन्यु शर्मा, जिला प्रभारी :तरया सूजान/ कुशीनगर। जुए में एक लाख रुपये हारने के बाद दस लोगों ने मेवालाल की पिटाई की और प्राइवेट पार्ट पर वार कर उसकी जान ले ली थी। मौत के बाद शव को गन्ने की पत्तियों के ढेर में छिपा दिया। घटना से पहले जुआ खेलने की सूचना पर मौके पर पुलिस गई थी, लेकिन खानापूरी कर लौट गई थी। गांव वालों की जिद पर पुलिस बैकफुट पर आ गई और आठ नामजद और दो अज्ञात पर केस दर्ज किया, इसके बाद घर वालों ने शव का दाह संस्कार किया। घटना के बाद पुलिस की नजर गांव पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें :दरवाजे पर शव रखकर गांव वालों का हंगामा, पुलिस से नोकझोंक

तरयासुजान थाना क्षेत्र के जवहीं नरेंद्र गांव निवासी 55 वर्षीय मेवालाल गोड़ घटना से तीन दिन पहले गांव के बाहर जुआ खेलने गए थे। पत्नी आशा का आरोप है कि जुए में मेवालाल एक लाख रुपये जीत गए। वह घर से 40 हजार रुपये लेकर गए थे। रुपये हारने वाले गांव के दस लोग मेवालाल से रुपये वापस करने के लिए दबाव बनाने लगे।

इसी को लेकर विवाद हो गया और सभी लोगों ने मिलकर मेवालाल की पिटाई की। इस दौरान एक आरोपी ने उनके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। शव को पास में ही गन्ने की पत्तियों के ढेर में छिपाकर आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने शनिवार को गांव वालों ने मेवालाल का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। रविवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद दरवाजे पर पहुंचा तो परिजन और गांव वाले शव वाहन को घेर लिया और कार्रवाई की मांग करने लगे।

देर रात पुलिस ने आशा देवी की तहरीर के आधार पर रमेश मद्धेशिया उर्फ हलवाई निवासी जवही मलही एहतमाली, नागेंद्र हरिजन निवासी जवही मलही मुस्तकिल,बुचू मुसहर निवासी जवही मलही एहतमाली, हीरा कुशवाहा निवासी जवही नरेंद्र, मंटू राय निवासी पिपरा मिश्र जवही हरबल्लभ, मोतीचन शर्मा निवासी जवही मलही मुस्तकिल, राजेश यादव निवासी जवही नरेंद्र, मनोज चौधरी निवासी जवही हरबल्लभ पिपरा मिश्र,और दो अज्ञात पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

इसके बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में घर वालों ने शव का दाह संस्कार किया। तमकुहीराज सीओ जितेंद्र कालरा ने बताया कि केस दर्ज केर कर विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़ें :दरवाजे पर शव रखकर गांव वालों का हंगामा, पुलिस से नोकझोंक