टीकमगढ़ में शराब ज़ब्ती की कार्यवाही करने गई आबकारी टीम पर हमला, सर्विस रिवॉल्वर भी छीनी।
इस घटना में आबकारी टीम के उप निरीक्षक सहित चार कर्मचारी घायल हो गए। शुक्रवार की देर रात घटना होने के बाद तत्काल ही आबकारी टीम पुलिस थाना पहुंची और आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज़ कराया गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने कहा है कि मामला दर्ज़ कर अब आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए दो टीमें कार्य कर रही हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश )।
टीकमगढ़ ज़िले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना के बाद छापामार कार्यवाही करने के लिए गई आबकारी टीम पर हमला हो गया। यहां पर आरोपितों ने टीम पर पत्थरबाजी करते हुए डंडों से मार-पीट कर दी। आबकारी सब इंस्पेक्टर की सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली गई।
इस घटना में आबकारी टीम के उप निरीक्षक सहित चार कर्मचारी घायल हो गए। शुक्रवार के देर रात घटना होने के बाद तत्काल ही आबकारी की टीम पुलिस थाना पहुंची और आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज़ कराया गया।
वहीं घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने कहा है कि मामला दर्ज कर अब आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए दो टीमें कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में अभी भी होंगी ई-कैबिनेट, व्यवस्था लागू करने वाला उत्तराखंड के बाद दूसरा राज्य।
अवैध शराब बेचने की सूचना मिल रही थी………
आबकारी विभाग को वीरऊ गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना मिल रही थी। जिस घर में शराब का अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा था। वहां पर पहले आबकारी आरक्षक को सिविल में शराब लेने के लिए भेजा, जहां से आबकारी आरक्षक एक देशी शराब का क्वार्टर लेकर आया।
महिला बेच रही थी शराब……
ऐसे में शराब विक्रय की पुष्टि हुई है। वहीं आबकारी टीम भी वहां पहले से ही मौजूद थी। जैसे ही शराब विक्री की पुष्टि हुई और आरक्षक ने इशारा किया, तो पूरी टीम वहां पर पहुंच गई। आबकारी उपनिरीक्षक विजय सिंह चंदेल ने बताया है कि शराब का विक्रय महिला द्वारा किया जा रहा था। ज़ब्ती के दौरान 20 क्वार्टर पकड़े गए हैं। इसी बीच उसका ससुर आया और उसने महिला के बजाय पति के विरुद्ध मामला दर्ज करने की बात कहीं। तब महिला ने अपने पास खड़े व्यक्ति से अपने पति को फ़ोन लगवा दिया।
ऐसे में महिला का पति संतोष यादव आया, और उसने हमला कर दिया। बताया गया है कि संतोष यादव के ही उसके दो बेटों ने लाठी-डंडों से मार-पीट करते हुए सर्विस रिवाल्वर छीन ली। जहां वहां से आबकारी टीम जान बचाकर भागने लगी, और पत्थर भी फेंके गए। हमले में आबकारी आरक्षक प्रहलाद प्रजापति, वीरेंद्र विश्वकर्मा, और महेंद्र राय को भी चोट लगी है।
यह भी पढ़ें – चंद्रशेखर आजाद रावण का हिंदू समाज पार्टी ने फूंका पुतला।