तीन मंजिला इमारत ढहने से महिला सहित तीन की मौत, मचा कोहराम
एनडीआरएफ ने दबे लोगो को मलबे से निकाला, पहुंचे जन प्रतिनिधि
बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र मे मोहल्ला कजीपुर – 2 स्थित एक तीन मंजिला ईमारत सोमवार की भोर भरभरा कर ढहने से जिले मे हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद जिले के तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू करवाए। ईमारत के भारी भरकरम मलबे के नीचे दबे करीब 15 लोगो को एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकलवा कर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ एक के बाद तीन लोगो को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया।
यह भी पढ़ें : 10 पीआरडी जवान, प्रधानाचार्य समेत कई लोग धोखाधड़ी में फंसे, केस दर्ज
सोमवार की भोर फतहपुर कस्बे के मोहल्ला कजीपुर – 2 मे एक तीन मंजिला ईमारत गिरने की खबर जिले मे जंगल की आग की तरह फ़ैल गई। इस इमारत के मलबे मे करीब 15 लोगो के दबे होने की बात सामने आई। मौके पर पहुंचे जिले के आला अधिकारियो ने आपदा राहत बचाव कार्य शुरू करवाते हुए एनडीआरएफ टीम की मदद ली।
एनडीआरएफ टीम ने पूरी मशक्कत के साथ इस तीन मंजीरा इमारत के मलबे के नीचे दबे 14 लोगों को बाहर निकाला। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर उपचार शुरू हो गया। इस दौरान गंभीर रुप से घायल रौशनी बानो (22) पत्नी मो. हासिम, हकीमुद्दीन (28) पुत्र इस्लामुद्दीन को अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ घंटे बाद दानिश पुत्र हासिम की भी मृत्यु हो गई।
जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रैफर किए गए घायलों मे कुलसुम, सुल्तान, शकीला महक, जैनब, जफरुल, सलमान समीर शामिल है। जबकि उपचार के बाद डिस्चार्ज किए गए लोगो मे मो. आजम और अल्तमस है।
जनप्रतनिधियों का लगा ताँता
फतेहपुर कस्बा मे कजीपुर -2 वार्ड मे ढही तीन मंजिला ईमारत की खबर जिले के कोने – कोने मे फ़ैल गई। जिसने भी सुना वो स्तब्ध रहा गया। भाजपा के मंत्री और जिला प्रभारी जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, कांग्रेस के पूर्व सांसद पी. एल. पुनिया, सपा के पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, सपा नेत्री लवली रावत सहित सभी दलों के तमाम नेता और भाजपा के जिला अध्यक्ष शशांक सिंह कुशुमेश ने मौके पर पंहुचा कर अपनी-अपनी संवेदना प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को ढाढस बँधाया। खबर लिखें जाने तक कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।
यह भी पढ़ें : 10 पीआरडी जवान, प्रधानाचार्य समेत कई लोग धोखाधड़ी में फंसे, केस दर्ज