श्रावस्ती के 100 जूनियर विद्यालयों के अंग्रेजी शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

श्रावस्ती के 100 जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय उपचारात्मक प्रशिक्षण डाइट इकौना में गुरुवार से प्रारंभ हुआ

  • श्रावस्ती के 100 जूनियर विद्यालयों के अंग्रेजी शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

पुण्डरीक  पीके पाण्डेय : इकौना : श्रावस्ती: शिक्षा के स्तर को सुधारने और अंग्रेजी भाषा में दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से श्रावस्ती के 100 जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय उपचारात्मक प्रशिक्षण डाइट इकौना में गुरुवार से प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से इकौना के 31 और जमुनहा के 69 कम्पोजिट/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा शिक्षण में अधिक प्रभावी बनाने पर केंद्रित है।
यह भी पढ़ें : नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान: सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान शुरू

सरस्वती पूजन के साथ शुभारंभ

प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत मां सरस्वती पूजन के साथ हुई, जिसके बाद मास्टर ट्रेनरों ने शिक्षकों को नवाचार आधारित शिक्षण विधियों से परिचित कराया।

गीतों और गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण पर जोर

प्रशिक्षण के पहले दिन मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र, घनश्याम, अकबाल अहमद शाह और एआरपी बलिकरन सर ने प्रतिभागियों को गीतों और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अंग्रेजी भाषा सिखाने के तरीके बताए। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों को छोटे-छोटे वाक्यों के जरिए सुनने, बोलने, पढ़ने और लिखने की क्षमता विकसित करने पर विशेष जोर देने के लिए प्रेरित किया।

100 शिक्षकों ने लिया भाग

इस प्रशिक्षण में पुण्डरीक पाण्डेय, महेश मिश्र, प्रदीप मिश्र, शिवकुमार पाण्डेय, पवन कुमार पाण्डेय, महेश सिंह समेत 100 शिक्षक उपस्थित रहे। सत्र के अंत में सभी प्रतिभागियों ने विषय से संबंधित प्रश्नोत्तरी गूगल फॉर्म भी भरा, जिससे उनकी समझ का आकलन किया गया।

शिक्षा सुधार की ओर एक और कदम

श्रावस्ती, जो शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के आकांक्षी जनपदों में शामिल है, इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास कर रहा है। इस प्रशिक्षण से शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा की शिक्षण पद्धति को और अधिक रोचक और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी, जिससे छात्रों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान: सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान शुरू