कहलगांव के श्रीकृष्ण गौशाला में भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकियां, मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार … देखें Video

पत्रकार कन्हैया खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है

रिपोर्ट : शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर : बिहार। कहलगांव के युवा उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार कन्हैया खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी और भू-माफियाओं द्वारा गौशाला की संपत्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के बाद से उन्हें मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : न्यूज महाकुम्भ 2025: महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर संत गदगद, सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया श्रेय

गौशाला की संपत्तियों में अनियमितताएं

Threats to kill the journalist for exposing corruption in Sri Krishna Gaushala of Kahalgaon, pleading for security from the Chief Minister ... Watch VIDEOखंडेलवाल ने बताया कि गौशाला की 84 बीघा जमीन पर खेती करने वाले किसानों से प्रति बीघा ₹40,000 तक वसूले जा रहे हैं, जिससे कमेटी को सालाना लगभग ₹24 लाख की आय होती है। इसके बावजूद, गौशाला की संपत्तियों को भू-माफियाओं के साथ मिलकर बेचा जा रहा है, जिससे संस्था को भारी नुकसान हो रहा है।

पेड़ों की अवैध कटाई और झूठे आरोप

गौशाला के बगीचे में पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में, खंडेलवाल ने बताया कि सचिव केशव जोशी ने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के नाम पर आदेश जारी किया। हालांकि, दोनों अधिकारियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि जोशी झूठ बोल रहे हैं।

समाजसेवियों और पत्रकारों पर दबाव

गौशाला की संपत्तियों की रक्षा के लिए आवाज उठाने वाले समाजसेवी, पत्रकार, बजरंग दल, आरएसएस के स्वयंसेवक और स्थानीय जनता को भी धमकियां मिल रही हैं। खंडेलवाल ने बताया कि गौशाला कमेटी के पदाधिकारी और भू-माफिया मिलकर उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं।

झूठे आरोपों का सामना

खंडेलवाल पर ₹15,000 की रिश्वत मांगने का झूठा आरोप लगाया गया है, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 13 वर्षों से उन्होंने कभी किसी से एक रुपया भी नहीं लिया है और उनकी ईमानदारी के कारण उन्हें न्यायालय द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग

खंडेलवाल ने अपने दावों के समर्थन में ऑडियो, वीडियो और दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि गौशाला कमेटी के पदाधिकारियों, भू-माफियाओं और उन पर लगे आरोपों की सत्यता जांचने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाए। उन्होंने इस परीक्षण के सभी खर्चों को स्वयं वहन करने की पेशकश भी की है।

समाज की सुरक्षा और न्याय की अपील

खंडेलवाल ने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि गौशाला की संपत्तियों की रक्षा की जाए और समाजसेवियों, पत्रकारों और आम जनता को प्रताड़ित करने वाले भू-माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कहलगांव में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

यह भी पढ़ें : न्यूज महाकुम्भ 2025: महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर संत गदगद, सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया श्रेय