चोरों ने बंद घर को खंगाला, ले उड़े गहने और कीमती सामान

सीढ़ी में लगा ताला तोड़कर चोर घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया,मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं,सीसीटीवी की मदद से सबूत हाथ लगने के आसार

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, जिला संवाददाता :कप्तानगंज/कुशीनगर। सुभाष नगर मोहल्ले के एक बंद मकान दी छत पर लगे गेट का ताला तोड़कर बुधवार की रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने आभूषण, नकदी, कपड़े समेत घर से कीमती सामान चोरी कर लिया है। बृहस्पतिवार की दोपहर जब मकान मालिक घर आए तो छत की सीढ़ी का टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर दंग रह गए।

यह भी पढ़ें :नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला वांछित गिरफ्तार

उन्होंने इसकी सूचना कप्तानगंज थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई। कप्जानगंज कस्बे के वार्ड नंबर-10 सुभाष नगर में अरुण कुमार सिंह रहते हैं। 16 अप्रैल को वह पत्नी के साथ बच्चों से मिलने गोरखपुर गए थे।

उनके बच्चे गोरखपुर में ही रहकर पढ़ाई करते हैं। बच्चों से मिलकर बृहस्पतिवार की दोपहर जब वह घर आए। उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि सारा सामान अलग-अलग कमरे में बिखरा हुआ है, और अलमारी के ताले टूटे हुए हैं।

छत पर जाकर देखा तो पाया कि सीढ़ी में लगा ताला तोड़कर चोर घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में अरुण कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से एक इनवर्टर, चांदी के सात सिक्के, सोने की बाली, झुमका, चेन, चांदी की दो जोड़ी पायल, पीतल की छह थाली, एक लोटा, एक एंड्रायड मोबाइल और बारह हजार रुपये समेत चोरी कर ले गए।

कप्तानगंज एसओ राजकुमार बरवार ने बताया बंद मकान से चोरी की जानकारी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला वांछित गिरफ्तार