सामाजिक ताना बाना का संगम है विश्व प्रसिद्ध देवा मेला – अरविन्द कुमार सिंह गोप:
यहां जो भी आता है वह खाली हाथ नहीं जाता सभी मन्नते पूरी होती हैँ : सुरेश यादव :
Tv9 bharatsamachar :बाराबंकी : सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के वालिद कुर्बान अली शाह “दादा मियां” को याद करने के लिए हर बर्ष मनाया जाने वाला विश्व प्रसिद्ध देवा मेला में समाजवादी पार्टी पार्टी के कैंप का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत के साथ फीता काटकर किया। श्री गोप ने कहा भाईचारा और कौमी एकता का संदेश देने वाले इस देवा मेला में सामाजिक ताना बाना के संगम के दर्शन मिलते हैं ऐसा गंगा जमुनी एकता के तहजीब का ऐसा उदाहरण कहीं और नहीं मिलता
मेले में दूर दराज से आए हुए जायरीनों की सहायता मेला छेत्र में बनाये गए समाजवादी पार्टी मेल कैंप से विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद एवं कार्यालय सचिव राजकुमार वर्मा की देखरेख में सौंपा गया है जो क्षेत्रीय विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव के नियंत्रण में किया जायेगा
श्री गोप ने कहा हाजी वारिस अली शाह और दादा मियाँ की मजार पर अपने मन की मुंह मांगी मुराद पुरी होने के लिए जायरीन हाजिरी देते हैँ । यहाँ अलग-अलग धर्म के लोग दूरदराज से बड़ी ही श्रद्धा भाव से हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल बनकर आते हैं और उनकी मन्नतें बिना किसी भेदभाव के पूरी होती हैँ विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा देवा शरीफ की मजार पर आने वाले हर धर्म के लोग जो रब है वही राम है के नारे बड़े श्रद्धा भाव से लगाते हैं
मेला कैंप के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से जैदपुर विधायक गौरव रावत, प्रदेश सचिव सरताज चौधरी, वैश्य सभा के अध्यक्ष दिनेश वैश्य पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, डॉक्टर कमलेश रावत, हिमांशु यादव,वीरेंद्र प्रधान दीपक गुप्ता, प्रीतम सिंह वर्मा, रिजवान संजय, नसीम कीर्ति, मोहम्मद आफाक, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे