इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को मिलेगा ₹8 में भोजन
नेछवा में लोक कल्याण के लिए इंदिरा रसोई का हुआ भव्य शुभारंभ
सृष्टि माथुर : Indira Rasoi Yojana : सीकर। राजस्थान में जरूरतमंदों को महज ₹8 में भोजन मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से इंदिरा रसोई योजना का संचालन शुरु किया गया है। रविवार को भव्य तरीके से इंदिरा रसोई योजना का उद्घाटन नेछवा में किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि यह योजना गरीब व जरुरतमंद को भुखमरी की समस्या से बचाएगी।
यह भी पढ़ें : अटल जी का सपना संसद के विशेष सत्र में होगा साकार : डिप्टी CM
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर संचालित जनकल्याणकारी योजना इंदिरा रसोई का भव्य शुभारंभ रविवार को किया गया। इस इंदिरा रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को मात्र 8रूपए में भोजन मिलेगा।
गरीब व जरूरतमंदों को इस महंगाई के दौर में भूख से बचाने के लिए राजस्थान सरकार के निर्देश पर इंदिरा रसोई योजना का संचालन शुरू किया गया है। इस योजना के तहत हर जिले में इंदिरा रसोई की स्थापना होनी है। इस रसोई के माध्यम से गरीब व जरूरतमंदों को महज ₹8 में पर्याप्त भोजन मुहैया कराया जाएगा।
राजस्थान सरकार की इसी योजना के तहत रविवार को नेछवा में इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नेछवा प्रधान संतरा देवी, विकास अधिकारी डालू राम, जिला प्रवक्ता इस्लामुदिन खोखर, सरपंच सरिता देवी, ग्राम विकास अधिकारी गोपाल राम जाट, ओम प्रकाश वर्मा, पूर्व सरपंच जुगल मोर, कमल शर्मा, रवि शर्मा, उपाध्यक्ष उम्मेद खान राशिद, असलम खान, बेनी प्रसाद, सोनी, तोफिक खान, पूर्व उप सरपंच मनोज काबरा, बिरजू बावरी राजीविका नेछवा ब्लॉक परियोजना प्रबंधक बिहारी लाल, क्लस्टर इंचार्ज मंजू देवी व भारत माता राजीविका महिला ग्राम संगठन नेछवा से रेखा देवी, शारदा देवी, किशन कंवर, कुसुम शर्मा, शारदा झाझर, मैना देवी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि काफी संख्या में जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : अटल जी का सपना संसद के विशेष सत्र में होगा साकार : डिप्टी CM