रेत पर सर्वधर्म की प्रतिमा को आकार देकर दिया विश्व शांति का संदेश

गंगा नदी के तट पर 1000 टन रेत से दिया कलाकृति को आकार

World Peace Day : मुंगेर। सैंड आर्ट के लिए विश्व विख्यात मुंगेर निवासी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने विश्व शांति दिवस के अवसर पर गुरुवार को सर्व धर्म प्रतिमा को रेत में आकार देकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र के इस कलाकृति की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। विश्व शांति दिवस के अवसर पर शांति का इस प्रकार का संदेश लोगों के दिल को छू रहा है।

यह भी पढ़ें : कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली शपथ

the-message-of-world-peace-was-given-by-shaping-the-statue-of-all-religions-on-sand
बिहार में गंगा नदी तट पर 1000 टन रेत से विश्व शांति दिवस (World Peace Day)पर सर्व-धर्म प्रतिमा को आकार देते विश्व विख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार

विश्वशांति दिवस (World Peace Day)के मौके पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार में गंगा तट पर लगभग 1000 टन रेत पर सर्वधर्म की एक सैंड आर्ट बना कर लोगों को आश्चर्य चकित किया है।

विश्वशांति दिवस के मौके पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट और अंतर्राष्ट्रीय रेत कला पुरस्कार विजेता मधुरेंद्र कुमार (Madhurendra Kumar) ने अपने खास अंदाज में दुनियां के सभी देशों को विश्वशांति दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा पूरे विश्व को शांत की बहुत अधिक आवश्यकता है।

उन्होंने विश्व शांति (World Peace) के संदेश के साथ भगवान बुद्ध की एक सुंदर कलाकृति बनाई है। साथ ही गणेश चतुर्थी के साथ साझा किया है। उन्होंने लिखा है, “भगवान गणेश” सभी का भला करें।

विश्वशांति दिवस (World Peace Day) पर बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए रेत पर बनाई सर्वधर्म की प्रतिमा, कहा विश्व को शांति की जरूरत

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र बोलना मोतिहारी के निवासी हैं वह इस समय मुंगेर में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार विश्व शांति का संदेश के साथ अपनी मूर्तिकला पर 1000 टन रेत का उपयोग किया है।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने कहा कि उन्हें आशा है कि यह सर्वधर्म की रेत स्थापना कला के साथ दुनियां का पहली रेतकला है। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की इस कलाकृति को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। हर कोई कला की तारीफ कर रहा है।

यह भी पढ़ें : कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली शपथ