10 घंटे में सकुशल बरामद हुआ अपहृत व्यक्ति, पुलिस की तत्परता से बची जान.. देखें Video

बाईपास थाना क्षेत्र में हुआ अपहरण, फिरौती की मांग के बाद पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

रिपोर्ट : अमित कुमार, भागलपुर
भागलपुर : बिहार। पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के चलते बाईपास थाना क्षेत्र से अपहृत व्यक्ति को महज 10  घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) चंद्रभूषण ने गुरुवार शाम 5:30 बजे इसकी पुष्टि की।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सुल्तानगंज में एनडीए कार्यकर्ताओं की हुई अहम बैठक

अपहरण कर मांगी गई थी 5 लाख की फिरौती

ग्राम कोईली निवासी कृष्णा ठाकुर ने बाईपास थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पिता शोभित ठाकुर का अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गाँव के ही राकेश यादव और राजेश यादव सहित कुछ अन्य अज्ञात लोगों ने उनके पिता को अगवा कर 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, तुरंत शुरू हुई छापेमारी

शिकायत मिलते ही बाईपास थाना ने कांड संख्या 18/25 के तहत मामला दर्ज कर अपहृत व्यक्ति की बरामदगी के लिए तेजी से छापेमारी अभियान शुरू किया। पुलिस की लगातार दबिश और रणनीतिक प्रयासों के कारण अपराधी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके।

अपराधियों ने छोड़ा अपहृत व्यक्ति, पुलिस के हाथ से बचकर हुए फरार

लगातार दबाव और पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों ने चिचोरी पोखर खुटहा दियारा (बाईपास थाना क्षेत्र) के पास शोभित ठाकुर को छोड़ा और फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया है। हालांकि, अपराधियों की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

पुलिस ने की अपील, अपराधियों की जानकारी दें… देखें Video

पुलिस उपाधीक्षक चंद्रभूषण ने कहा कि अगर किसी के पास अपराधियों से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वे पुलिस को तुरंत सूचित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सुल्तानगंज में एनडीए कार्यकर्ताओं की हुई अहम बैठक