प्रयागराज में मेला क्षेत्र के नजदीक स्कॉर्पियो में लगी आग, अफरातफरी का माहौल, कोई जनहानि नहीं… देखें Video

घटना उस वक्त हुई जब सड़क पर वाहनों की आवाजाही सामान्य थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई

विजय कुमार पटेल /राजीव कृष्ण श्रीवास्तव
प्रयागराज। महाकुंभ मेला क्षेत्र के नजदीक बैरहना रोड पर मंगलवार को अचानक एक स्कॉर्पियो कार में आग लग गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। यह घटना उस वक्त हुई जब सड़क पर वाहनों की आवाजाही सामान्य थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : न्याय की माँग: सासाराम में गूँजी न्याय की पुकार, स्नेहा कुशवाहा के लिए कैंडल मार्च निकाला गया

आग लगते ही मचा हड़कंप, रही अफरा तफरी 

The fire in Scorpio near the fair area in Prayagraj, the atmosphere of chaos, no loss of life ... See VIDEO
फोटो : प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र के निकट जल रही स्कार्पियो की आग पर काबू पाते दमकल विभाग के कर्मचारी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो अचानक धुआं छोड़ने लगी और कुछ ही सेकंड में आग की लपटों ने उसे घेर लिया। वाहन में मौजूद लोग तुरंत बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आसपास मौजूद लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग तेजी से फैल रही थी।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने वाहन मालिक से संपर्क किया है और मामले की जांच जारी है।

कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद कुंभ क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों और ट्रैफिक जाम के कारण आग जैसी घटनाएं गंभीर रूप ले सकती हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना… देखें Video

आग लगने की यह घटना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों ने वीडियो और तस्वीरें शेयर कर प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : न्याय की माँग: सासाराम में गूँजी न्याय की पुकार, स्नेहा कुशवाहा के लिए कैंडल मार्च निकाला गया