थाना शहर हांसी पुलिस ने 11496 केन व 3492 बोतल बीयर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

शहर हांसी पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी कर एक कंटेनर को रोकने की कोशिश की, कंटेनर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार हांसी (हरियाणा)। थाना शहर हांसी पुलिस ने 11496 केन व 3492 बोतल बीयर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनोज पुत्र गिरधारी लाल निवासी ओल्ड महावीर नगर दिल्ली के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें –हरियाणा सरकार ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के अध्यक्षों की सूचना की जारी। 

थाना शहर हांसी में तैनात उप निरीक्षक खेताराम ने बताया कि गश्त पड़ताल दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर जिसमें अवैध शराब है गीता चौक हांसी के पास से दिल्ली की तरफ जाएगा। अगर पूरी तौर पर नाकाबंदी की जाए तो वह काबू में आ सकता है। थाना शहर हांसी पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी कर एक कंटेन‌र को रुकवाने की कोशिश की। परंतु कंटेनर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।

पुलिस गाड़ी का पीछा करते हुए कंटेनर के नजदीक गांव मुढ़ाल से हिरासत में लेकर चेकिंग की तो कंटेनर के अंदर दौराने चेकिंग 11496 केन , बीयर 500, एम एल व 3492 बीयर , 650 एम एल कल 770 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।

यह भी पढ़ें – हरियाणा सरकार ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के अध्यक्षों की सूचना की जारी।

अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शहर हांसी में अभियोग अंकित किया गया। कंटेनर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेश अनुसार उन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।