थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने उदाहरण पेश किया, दूध का दूध और पानी का पानी, निर्भीकता के साथ तोड़ रहे हैं, शातिर गिरोह की कमर।

अपराधियों के ख़िलाफ़ सख़्त अपराध उन्मूलन अभियान में हर जगह निष्पक्षता व निर्भीकता दिखाते हुए अपराधियों को शिकस्त देते हुए, पुलिस का इकबाल बुलंद करने में लगे हुए हैं, थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान। उनकी टीम के जांबाज खिलाड़ी खालापार चौकी प्रभारी लोकेश गौतम अपनी पूरी योग्यता एवं मेहनत से कप्तान का दिल जीतने के साथ अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।

SSP अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में खालापार थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान बहुत ही शानदार पुलिसिंग का उदाहरण पेश करते हुए, जनता एवं पुलिस में अपनी पहचान बना रहे हैं। अपराधियों के ख़िलाफ़ सख़्त अपराध उन्मूलन अभियान में हर जगह निष्पक्षता व निर्भीकता दिखाते हुए अपराधियों को शिकस्त देते हुए पुलिस का इकबाल बुलंद करने में लगे हुए हैं। उनकी टीम के जांबाज़ खिलाड़ी खालापार चौकी प्रभारी लोकेश गौतम अपने पूरे योग्यता एवं मेहनत से कप्तान का दिल जीतने में लगे हुए हैं। 

उनकी टीम ने बेहतरीन गुड वर्क को अंजाम देते हुए एक मामले में इन अपराधियों के द्वारा लोगों को प्रेमजाल में फसाकर व दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर अवैध धन की वसूली करने वाले गिरोह के 01 अभियुक्त सहित 03 अभियुक्तगणों को गिरफ़्तार कर अभियुक्तगणों के कब्जे से 03 फर्जी आधार कार्ड व 04 मोबाइल फ़ोन बरामद कर, उन्हें जेल भेज दिया गया है। अवगत कराना है कि जनपद मुज़फ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ़्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षक में, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल तथा प्रभार निरीक्षक थाना खालापार महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में खालापार चौकी प्रभारी लोकेश गौतम व उनकी टीम हैड का, अनिल कुमार, हैड का. शिव ओम भाटी, हैड का. महेंद्र बाबू, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल गवेंद्र कुमार, कांस्टेबल मोनलाल, कांस्टेबल हरीश कुमार, महिला कांस्टेबल पूजा ने आज सराहनीय गुड वर्क को अंजाम देते हुए गिरोह के लोगों गिरफ्तार किया हैं।

यह भी पढ़ें – आध्यात्मिक गुरु ऋतेश्वर जी महाराज संभल में हुई हिंसा को लेकर राहुल गांधी और सरकार पर लगाए गए बयान पर बोले।

यह अपराधी लोगों को प्रेम जाल में फंसा कर में दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर अवैध धन की वसूली करने वाले गिरोह के 01 अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर वहलना कट के पास मेरठ – हरिद्वार हाईवे से गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 03 फर्जी आधार कार्ड व 04 मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए हैं। अभियुक्तगणों गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खालापार पुलिस द्वारा अग्रिम विविध कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण……………..

दिनांक 17/11/2024 को वारिस शौकीन पुत्र कादर खान निवासी सरवट फाटक द्वारा थाना खालापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्तगण सरफराज पुत्र याहया निवासी शाहिद चौक खालापार, मुज़फ्फरनगर, द्वारा उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खालापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 – 90/2024 धारा 64 बीएन एस पंजीकृत किया गया है। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में उक्त घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया हैं।

गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, कैमरों व अभियुक्तगणों के फ़ोनों की कॉल डिटेल व काफ़ी लोगों से पूछताछ व अभियुक्त शौकीन उपरोक्त द्वारा बलात्कार की घटना के घटनाक्रम की सूचना के दौरान यूपी 112 पर की गई कॉल का अध्ययन के आधार पर पाया गया है कि अभियुक्तगण लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर व दुष्कर्म झूठा आरोप लगाकर व पुलिस कार्यवाही का डर दिखाकर अवैध धन की वसूली का गिरोह चलाते हैं‌।

दिनांक 27/11/2024 को थाना खालापार पुलिस टीम द्वारा पूर्ण जांच के उपरांत दुष्कर्म का घटनाक्रम फर्जी पाए जाने पर अभियोग का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आया अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर वहलना कट के पास मेरठ- हरिद्वार हाईवे से 02 अभियुक्त गण 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 03 फर्जी आधार कार्ड व 04 मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए हैं। अभियुक्तगण गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खालापार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 90/24….धारा …..212/61(2)/ 308(7)/ 283/ 49/ 318(4) बी.एन. एस. पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जार ही हैं।

यह भी पढ़ें – जिला कारागार में बंद, बंदी ने परिजनों से बात करने के बाद पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक कर दी जान।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों  के नाम व पता………..

  1. असलम पुत्र रशीद निवासी नौशाद मेंबर वाली गली निकट पुलिस चौकी खालापार जनपद, मुज़फ्फरनगर।
  2. शौकीन पुत्र कादर खान निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी हाल निवासी सरवट फाटक शरीफ त्यागी का मकान में थाना सिविल लाइन जनपद, मुज़फ्फरनगर।
  3. सुहाना उर्फ सना पत्नी शौकीन निवासी ग्राम ब‌घरा‌  थाना तितावी हाल निवासी सरवट फाटक शरीफ त्यागी का मकान में थाना सिविल लाइन जनपद, मुज़फ्फरनगर।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तगणों के कब्जे से 03 फर्जी आधार कार्ड, 04 मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए हैं। तथा वही पूछताछ में अभियुक्त करने प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शौकीन उपरोक्त द्वारा बताया गया है कि उनके द्वारा लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर तथा दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर व पुलिस कार्यवाही का भय दिखाकर लोगों से अवैध धन वसूली का गिरोह का संचालन किया जाता है। मैं पहले पैसे वाले लोगों के मोबाइल नंबर हासिल कर लेता हूं, तथा उसके बाद उसे अपनी पत्नी को दे देता हूं। मेरी पत्नी इस व्यक्ति को अपने प्रेम जाने फंसा लेती हैं।

उसे संयुक्त ढंग से किसी स्थान पर ले जाकर उसके साथ कुछ समय व्यतीत कर नज़दीकी पुलिस थाने में जाकर उन लोगों पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर अवैध धन की वसूली करते हैं‌। हमने पंजाब में इस प्रकार की घटनाएं कारित की है। अभियुक्त शौक़ीन उपरोक्त द्वारा बताया गया है कि उसकी मुलाकात जेल में असलम से हुई, जिससे उसकी दोस्ती हो गई।

असलम ने उसे बताया है कि उसकी खालापार निवासी सरफराज से दुश्मनी है, तथा वह उसे किसी भी प्रकार से जेल भिजवाना चाहता है। जेल से बाहर आने के बाद हमने सरफराज को फंसाने में जेल भिजवाने के लिए योजना बनाई तथा असलम ने सरफराज का मोबाइल नंबर लेकर मेरी पत्नी को दे दिया। मेरी पत्नी ने सरफराज से मोबाइल पर बात कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, तथा दिनांक 16/11/2024 को सरफराज को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया, परंतु सरफराज किसी कारणवश नहीं आ पाया था। फिर मैं अपनी पत्नी को सरफराज घर ले गया तथा पत्नी को सरफराज के घर के बाहर उतार कर पास में ही खड़ा हो गया। मेरी पत्नी ने सरफराज के घर से कुछ समय बाद मुझे फ़ोन किया। मेरी पत्नी ने फोन आने के बाद मैं वहां पहुंचा तथा सरफराज के घर के पास से 112 पर कॉल कर सरफराज द्वारा मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म की झूठी सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। उसके बाद थाना खालापार में सरफराज के विरुद्ध दुष्कर्म का झूठा मुक़दमा लिखवा दिया।