थाना मिर्ज़ापुर पुलिस ने 02 गौकश अभियुक्तगण किए गिरफ़्तार, क़ब्ज़े से जिंदा गौवंश सहित गोकशी करने के उपकरण बरामद।
सूचना पर थाना मिर्जापुर पुलिस टीम द्वारा गश्त वह चेकिंग के दौरान 02 शातिर गौकश अभियुक्तगण 01 अनवर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम कासमपुर 02 सौमी और उस्मान पुत्र यामीन निवासी ग्राम कासमपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को ग्राम कासमपुर के जंगल के पास से गिरफ़्तार किया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, गौकशी की घटनाओं की रोकथाम और इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना मिर्जापुर पुलिस टीम को सूचित किया गया।
यह भी पढ़ें – AAP सरकार की नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को क़रीब 2000 करोड़ का घाटा।
पुलिस टीम द्वारा गश्त वह चैकिंग के दौरान, 02 शातिर गौकश अभियुक्तगण 01 अनवर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम कासमपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को ग्राम कासमपुर के जंगल के पास से गिरफ़्तार किया गया।
जिनके क़ब्ज़े से कुल्हाड़ी, 02 लोहे के दाव, 04 छूरी, रस्सी का एक बड़ा गुटखा, 01 जिंदा गौवंश बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पुलिस को बताया कि हम जंगल में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर मार देते है, तथा मांस एवं अवशेषों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं।
थाना मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ़्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज़ कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ़्तार करने वाली टीम……….
- उपनिरीक्षक सतेंन्द्र शर्मा।
- हेड कांस्टेबल 461 धर्म सिंह।
- हेड कांस्टेबल 847 धीरेंद्र कुमार।
- कांस्टेबल 1365 मंजीत कुमार ।
यह सभी थाना मिर्जापुर ज़िला सहारनपुर तैनात रहें।
यह भी पढ़ें – महापंचायत में राकेश टिकैत ने आंदोलन का किया ऐलान, बोले – किसानों को भूमिहीन बनाना चाह रही सरकार।