थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 वांछित अभियुक्त गिरफ़्तार, अवैध शस्त्र तथा 01 मोटरसाइकिल बरामद।

थाना मीरापुर पुलिस द्वारा नहर पटरी भुम्मा तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। तभी बहसूमा की तरफ से 01 मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल को वापस मोड़ कर भागने लगा। बदमाश द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाश का पीछा किया गया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।

जनपद मुज़फ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूर्य अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अपराध श्री देववृत वाजपेई के निकट पर्यवेक्षक तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर श्री बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मीरापुर पुलिस की नहर पटरी पर भुम्मा रोड तिराहे के पास बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई।

पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में 01 शातिर, वांछित, हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को घायल, गिरफ़्तार किया गया है।

अभियुक्त के क़ब्ज़े से 01 तमंचा मय, 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें – सऊदी अरब ने डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका दिया है, जब उन्होंने फिलिस्तीन देश बनने तक इजराइल को मान्यता दिन से इनकार किया।

घायल, गिरफ़्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ़्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण ….

घायल, गिरफ़्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक- 01/02/2025 थाना क्षेत्र मीरपुर के पंजाबी कॉलोनी में 01 सुनार की दुकान पर फायरिंग की गई थी। उक्त घटना के संबंध में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दिनांक – 03/02/2025 को उपरोक्त घटना में वांछित 01 अभियुक्त अंकुश उर्फ बवंडर को दौराने पुलिस मुठभेड़ घायल, गिरफ़्तार, किया गया था। 

आज दिनांक- 05/02/2025 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा नहर पटरी भुम्मा रोड तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। तभी बहसूमा की तरफ से 01 मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मोटरसाइकिल को वापस मोड़ कर भागने लगा। बदमाश द्वारा किए गए फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बची और फिर बदमाश का पीछा किया गया।

तीव्र गति होने के कारण बदमाश की मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर जाकर अनियंत्रित होकर फिसल गई। बदमाश मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा। थाना मीरापुर पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्म समर्पण की चेतावनी दी गई। परंतु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गई। जिसमें वह बदमाश घायल हो गया है।

घायल, गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम और पता…….

दीपक खटाना उर्फ बंटी पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम रहमापुर थाना बहसूमा जनपद मेरठ।

बरामदगी किया गया सामान …….

01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर।

01 HF Deluxe मोटरसाइकिल।

यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में अब एक की दुकान में मिलेंगी बियर, देशी और विदेशी शराब, जानिए योगी सरकार ने आबकारी नीति में क्या-क्या बदला?

घायल, गिरफ़्तार अभियुक्त दीपक उर्फ बंटी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास…….

  1. मु0अ0सं0 09/2023 धारा 147, 148, 323, 506, 341, 504, 307 भादवि थाना बहसूमा, जनपद मेरठ।
  2. मु0अ0सं0 187/2023 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना बहसूमा, जनपद मेरठ।
  3. मु0अ0सं0 188/2023 धारा 392, 411 भादवि थाना हस्तिनापुर, मेरठ।
  4. मु0अ0सं0 42/2021 धारा 3, 25 भादवि थाना हस्तिनापुर, मेरठ।
  5. मु0अ0सं0 15/25 धारा 190(1), 191(2), 191(3), 109(1), 333, 351(2) बीएनएस थाना मीरापुर, मुज़फ्फरनगर।
  6. मु0अ0सं0 16/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मीरापुर, मुज़फ्फरनगर।

गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम……..

  1. उ0नि0 श्री अनुज कुमार थाना मीरापुर, मुज़फ्फरनगर।
  2. उ0नि0 श्री दीपक शर्मा थाना मीरापुर,  मुज़फ्फरनगर।
  3. का0 1139 ऐशवीर सिंह थाना मीरापुर, मुज़फ्फरनगर।
  4. का0 851 मनवीर सिंह थाना मीरापुर, मुज़फ्फरनगर।

घायल, गिरफ़्तार अभियुक्त दीपक खटाना उर्फ बंटी उपरोक्त थाना बहसूमा जनपद मेरठ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।