थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा होटल के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर आभूषण आदि चोरी किए, पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ़्तार।
थाना क्षेत्र मंसूरपुर में स्थित मिडवे होटल के बाहर खड़ी कार UK 07 BK 2035 का शीशा तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा कार में रखे बैग को चोरी कर लिया गया था। जिसमें आभूषण और अन्य सामान था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा बीएनएस पंजीकृत किया गया था। अभियोग के शीघ्र और सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार मंसूरपुर (उत्तर प्रदेश )।
जनपद मुज़फ्फरनगर में शातिर चोर अभियुक्तगण की गिरफ़्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाएं जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षक में एवं क्षेत्राधिकार खतौली श्री राम आशीष यादव और थाना प्रभारी मंसूरपुर श्री उमेश रोरिया के नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा होटल के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर आभूषण आदि चोरी करने के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया।
यह भी पढ़ें – कलेक्टर ने 6 समिति प्रबंधकों को दिया निलंबन का नोटिस।
अभियुक्त को नावला कट पेट्रोल पंप के पास से गिरफ़्तार किया गया है। अभियुक्त के क़ब्ज़े से चोरी किए सफेद और पीली धातु के आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ़्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण………….
दिनांक 19/10/2024 को थाना क्षेत्र मंसूरपुर में स्थित मिडवे होटल के बाहर खड़ी कार UK 07 BK 2035 का शीशा तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा गाड़ी में रखें बैग को चोरी कर लिय गया। जिसमें आभूषण और अन्य सामान थे। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 – 285/24 धारा 303(2), 324 (4)/, 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। तथा अभियोग के शीघ्र और सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा दिनांक 24/12/2024 की रात्रि को उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया तथा सफेद और पीली धातु के आभूषण बरामद किये गये।
गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम व पता……….
सोनू और कृष्ण बिरला पुत्र धर्मेंद्र सिंह निवासी रोहटा रोड, ऋषिपुरम थाना कंकरखेड़ा, मेरठ।
बरामदगी किया गया सामान……..
- 01 जोड़ी पीली धातु कानों के टॉप्स।
- 01 जोड़ी पीली धातु के टॉप्स डायमंड लगे हुए।
- 01 गले की माला मोतियों की मय सफेद धातु का पेण्डल और कानों के टॉप्स सफेद धातु के।
- 01 जोड़ी सेट बटुआ में।
- 01 जोड़ी पैरों की पायल सफेद धातु।
- 01 जोड़ी पैरों की सैंपल सफेद धातु।
- 01 नाजायज़ चाकू।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम………
- उ0नि0 श्री जबर सिंह थाना मंसूरपुर, मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री सचिन कुमार थाना मंसूरपुर, मुज़फ्फरनगर।
- का0 2275 योगेश कुमार थाना मंसूरपुर, मुज़फ्फरनगर।
- का0 2430 राम विकास थाना मंसूरपुर, मुज़फ्फरनगर।
- का0 2252 सतेंद्र कुमार थाना मंसूरपुर, मुज़फ्फरनगर।
यह भी पढ़ें – प्रभु ईसा मसीह सभी का कल्याण करते हैं- पास्टर राजन पिल्लई, भाईचारे की सीख देता है क्रिसमस पर्व।