थाना फुगाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री जब्त करते हुए, 2 शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार।
थाना फुगाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरनावली के जंगल से अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री जब्त करके दो अभियुक्त गण को गिरफ़्तार किया गया। गिरफ़्तार अभियुक्त गण के कब्जे से भारी मात्रा में बने व अधबने अवैध शस्त्र, शास्त्र निर्माण करने के उपकरण में एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्तगणों की गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना फुगाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।
जनपद मुज़फ्फरनगर में अवैध शस्त्र निर्माण विक्रय करने वाले अभियुक्तगणों की गिरफ़्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाया जा रहा है अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकार फुगाना श्रीसंत प्रसाद उपाध्याय में थाना अध्यक्ष के फुगाना श्री गजेन्द्र सिंह कुशल नेतृत्व में आज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरनावली के जंगल से अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री जप्त करते हुए दो शातिर अभियुक्तगणों गिरफ्तार किया गया।
गिरफ़्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से भारी मात्रा में बने अधबने अवैध शस्त्र , शस्त्र निर्माण करने के उपकरण व एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। अभियुक्तगण की गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना फुगाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण………………..
थाना पावना पुलिस को मुखबिर खास के जरिए सूचना मिली कि ग्राम सरनावली के जंगल में एक गन्ने के खेत में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना फुगाना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी की गई। दबिश देकर दो अभियुक्तगणों को गिरफ़्तार किया गया तथा उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। थाना फुगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त गण के कब्जे से भारी मात्रा में बने – अधबने अवैध शस्त्र, अवैध शस्त्र निर्माण के उपकरण तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभियुक्तगणों की गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सुगना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 79/ 24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्त गिरफ़्तारी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता…….………
- सुरेंद्र पुत्र राम सिंह निवासी लिसाढ थाना कोतवाली शामली जनपद, शामली।
2. बिरजू उर्फ ब्रजपाल पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम लिसाढ थाना कोतवाली शामली जनपद, शामली।
फरार अभियुक्तगण का नाम व पता……..
- छोटू उर्फ राजकुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम लिसाढ थाना कोतवाली शामली जनपद, शामली।
गिरफ़्तार अभियुक्त सुरेंद्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहास……….
- मु0अ0सं0…… 467/2005 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम थाना रमाला जनपद बागपत।
- मु0अ0सं0…… 988/2018 धारा 138(1)(b) विद्युत अधिनियम थाना शामली जनपद, शामली।
- मु0अ0सं0…… 79/24 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
गिरफ़्तार अभियुक्त बिरजू उर्फ बृजपाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास………..
यह भी पढ़ें – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा पुलिस कार्यलय, प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
- मु0अ0सं0……. 404/2009 धारा 379/411 भादवि थाना बड़ौत जनपद, बागपत।
- मु0अ0सं0…… 79/24 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
फरार अभियुक्त छोटू उर्फ रामकुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास………….
- मु0अ0सं0……. 373/2019 धारा 307 भादवि थाना कैराना जनपद, शामली।
- मु0अ0सं0…… 374/2019 धारा 25/27 आयुध अधिनियम थाना कैराना जनपद, शामली।
- मु0अ0सं0…… 376/2019 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना कैराना जनपद, शामली।
- मु0अ0सं0…… 146/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना कैराना जनपद, शामली।
- मु0अ0सं0…… 79/24 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
बरामदगी किए गए हथियार………
👉 पांच तमंचे 315 बोर।
👉 एक तमंचा 12 बोर।
👉 छः अधबने तमंचे 315 बोर।
👉 चार जिंदा कारतूस 315 बोर।
👉 शस्त्र बनाने के उपकरण (बैल्डिंग मशीन, ड्रिल, हैमर आदि)।
👉 एक मोटर साइकिल( बिना नंबर प्लेट )।
पूछताछ का विवरण………
प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ़्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि उनके द्वारा फरार साथी के साथ मिलकर अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जाता है। तथा निर्मित किए गए अवैध शस्त्रों को मांग के आधार पर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता हैं।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम………
- थाना अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह थाना को फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री राकेश कुमार थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री मोहम्मद अली थाना को फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री मुनेश कुमार थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 552 अनीश खान थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 629 अजय तेवतिया थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 1257 मनोज कुमार थाना का फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 1238 अमित कुमार थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
9. का0 2370 मनीष कुमार थाना का फुगाना, मुज़फ्फरनगर।