थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधी, 20 लाख रुपए की अवैध संपत्ति को किया गया जब्त।
प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधी अमित माहेश्वरी पुत्र नरेंद्र माहेश्वरी और अनुराधा माहेश्वरी पत्नी अमित माहेश्वरी द्वारा अपराध से आवेदन अर्जित कर अपने-अपने नाम से खरीदी गई क़रीब 20 लाख रुपए की संपत्ति को जप्त किया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधी अमित माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही, क़रीब 20 लाख रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त किया गया है।
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुज़फ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शांति अवस्था बनाए रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 09/01/2025 को तहसीलदार तथा सदर प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधी अमित माहेश्वरी पुत्र नरेंद्र माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी पत्नी अमित माहेश्वरी द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने-अपने नाम से खरीदी गई क़रीब 20 लाख रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में जब्त किया गया है।
अभियुक्तगण अमित माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी आईएस 01 गैंग के सदस्य हैं जिनके विरुद्ध रंगदारी, धोखाधड़ी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत है।
कुर्क की गई संपत्ति का विवरण……….
1. ग्राम कूकडा बाहर हदूद थाना क्षेत्र नई मंडी में 127.908 वर्ग मीटर का प्लाट। (वर्तमान क़ीमत लगभग 20 लाख रुपए)
माफिया अमित माहेश्वरी का आपराधिक इतिहास……..
- मु0अ0सं0- 229/22 धारा – 342/347/386/452/ 406/420/323/504/506/120 (बी) भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुज़फ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 211/23 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मंडी, जनपद मुज़फ्फरनगर।
माफिया अनुराधा माहेश्वरी का आपराधिक इतिहास……..
- मु0अ0सं0- 229/22 धारा- 342/347/386/452/ 406/420/323/504/506/120(बी) भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुज़फ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 211/23 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मंडी, मुज़फ्फरनगर।
यह भी पढ़ें – महाकुंभ के दौरान 5 दिन तक नहीं चलेगी कोई गाड़ी, 4 किमी चलना होंगा पैदल, रहेगा नो व्हीकल जोन।