रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर के अतिथि गृह में आज राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बिहार की मौजूदा स्थिति, बेरोजगारी और सत्ता के समीकरणों पर अपनी राय रखी। उन्होंने साफ किया कि तेजस्वी यादव की लड़ाई किसी राजनीतिक दल या नए-नवेले नेताओं से नहीं, बल्कि बिहार की बदहाल स्थिति और बेरोजगारी से है।
यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में घायल पशु तस्कर गिरफ्तार, गोवंशीय पशु और हथियार बरामद
बिहार को सत्ता परिवर्तन नहीं, व्यवस्था परिवर्तन चाहिए

उन्होंने यह भी कहा कि जातिगत समीकरण महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इसके साथ ही सरकार को कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करना चाहिए।
बिजली, पेंशन और नौकरियों पर सरकार को घेरा
प्रो. झा ने कहा कि बिहार में बिजली 200 यूनिट मुफ्त मिलनी चाहिए, वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की राशि को 400 रुपये से अधिक किया जाना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को सही लाभ मिले।
उन्होंने बेरोजगारी पर सरकार को घेरते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल में 4 लाख 75 हजार नौकरियां दीं, और अब सरकार से उम्मीद है कि युवाओं के लिए अधिक नौकरियां लाई जाएं। उन्होंने कहा, “जुमलों से कुछ नहीं होगा, सरकार को युवाओं को रोजगार देना ही होगा।”
“नीतीश कुमार की अंतरात्मा कब जागती है, यह किसी को नहीं पता”… देखें Video👇
प्रो. मनोज झा ने नीतीश कुमार के बार-बार दल बदलने पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “2022 में नीतीश जी कह रहे थे कि भाजपा उन्हें खत्म करना चाहती है, लेकिन अब राजद में आने के बाद वे ठीक महसूस कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार हर कुछ सालों में अपनी नीतियां बदलते रहते हैं, जिससे बिहार की राजनीति में अस्थिरता बनी रहती है।
बिहार के भविष्य पर क्या बोले प्रो. झा?
प्रो. झा ने कहा कि बिहार के युवाओं का भविष्य सुधारने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्तमान सरकार अपने वादों को पूरा करेगी और बेरोजगारी, शिक्षा और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में सुधार करेगी।
यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में घायल पशु तस्कर गिरफ्तार, गोवंशीय पशु और हथियार बरामद