तीन मंजिला मकान हादसा, मलबे में दबे वीरेंद्र की मिली लाश।

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर - 63 क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर में सोमवार शाम में खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी। प्लॉट के बगल में एक तीन मंजिला मकान था। नींव खोदने के दौरान तीन मंजिला ढह गया, जिससे नींव खोद रहे करीब चार लोग मलबे में दब गए हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार नोएडा (नई दिल्ली)।  नोएडा के सेक्टर – 63 स्थित बहलोलपुर गांव में खाली प्लॉट की नींव खोदते समय बगल की दीवार गिर गई। इसके नीचे चार लोग दब गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें – पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ , शातिर अपराधी मोहम्मद उमर गिरफ्तार।

पुलिस अधिकारी द्वारा जेसीबी और अन्य साधनों की मदद से मलबा हटाने के बाद युवक का शव बाहर निकाला गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह है पूरा मामला………………

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर – 63 क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर में सोमवार शाम में खाली प्लॉट की एक नींव खोदी जा रही थी। प्लॉट के बगल में एक तीन मंजिला मकान था। नींव खोदने के दौरान तीन मंजिला मकान ढहा गया, जिससे नींव खोद रहे करीब चार लोग मलबे में दब गए। मलबे में दबे घायलों के नाम कालू और प्रशांत बहलोलपुर के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – प्याज की कीमतें होगी कंट्रोल, 720 टन प्याज का स्टॉक पहुंच रहा दिल्ली केंद्र मंगलवार को।

तीसरा मायाराम खोड़ा निवासी है। वहीं ,चौथे युवक की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है, जिसकी मलबे में दबकर मौत हो गई है।

सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने  रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ देर बाद मलबे में दबे तीन लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।