शिक्षक को पड़ा छात्रा से प्रेम करना भारी, ग्रामीणों ने पकड़ा और करा दी शादी… देखें Video
ग्रामीणों ने शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया और शिव मंदिर में शादी करवा दी
रिपोर्ट : अमित कुमार
भागलपुर : बिहार। भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में एक नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक को अपनी छात्रा से प्रेम करना महंगा पड़ गया। ग्रामीणों ने शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया और शिव मंदिर में शादी करवा दी। मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में दो अलग-अलग मौतों से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
ग्रामीणों ने पकड़ा, मंदिर में कराई शादी
मामला कहलगांव अनुमंडल के सिंया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय गमहरपुर का है, जहां बीपीएससी से चयनित शिक्षक गोपाल कुमार अपनी ही छात्रा को ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते प्रेम में पड़ गए। बुधवार रात जब वह चोरी-छिपे छात्रा से मिलने उसके घर पहुंचे, तो परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दबाव बनाकर दोनों की शादी गांव के शिव मंदिर में करवा दी।
पुलिस ने पूछताछ के बाद किया रिहा
घटना की सूचना मिलने पर कहलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी-प्रेमिका को थाने ले आई। पुलिस ने पूरे दिन दोनों से पूछताछ की, जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों से एक बॉन्ड पेपर पर सहमति पत्र भरवाया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वे अपनी इच्छा से शादी कर चुके हैं और एक-दूसरे के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पहले से रह रहे थे लिव-इन रिलेशनशिप में!… देखें Video
पंचायत के मुखिया ने बताया कि लड़की के परिवार ने यह भी खुलासा किया कि दोनों पिछले 8-10 महीनों से चोरी-छिपे लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने शिक्षक को पकड़कर शादी करवा दी।
कानूनी पेचिदगी से बचने का रास्ता?
इस मामले में कोई कानूनी विवाद खड़ा नहीं हुआ क्योंकि दोनों पक्षों ने सहमति जताई और कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। हालांकि, यह घटना शिक्षकों की नैतिकता और प्रोफेशनल आचरण को लेकर सवाल जरूर खड़े कर रही है।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में दो अलग-अलग मौतों से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी