शिक्षिका वंदना मिश्रा का भावुक विदाई समारोह, नम आँखों से दी गई शुभकामनाएं

वर्ष 2013 से पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौगोई में कक्षा 7 की कक्षाध्यापिका और हिंदी/संस्कृत विषयों की अनुदेशक के रूप में थीं कार्यरत

रिपोर्ट : पीके पाण्डेय
श्रावस्ती, जमुनहा: कम्पोजिट विद्यालय चौगोई में सोमवार को एक सादे समारोह में शिक्षिका वंदना मिश्रा को भावुक विदाई दी गई। वे वर्ष 2013 से पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौगोई में कक्षा 7 की कक्षाध्यापिका और हिंदी/संस्कृत विषयों की अनुदेशक के रूप में कार्यरत थीं। हाल ही में उनका स्थानांतरण कम्पोजिट विद्यालय चौगोई में हुआ, जिसके बाद शनिवार को उन्होंने अपने पूर्व कार्यस्थल से कार्यमुक्त होकर सोमवार को नए विद्यालय में योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम, दिल्ली भगदड़ के बाद प्रयागराज और वाराणसी में अलर्ट

गमगीन माहौल में दी गई विदाई

Teacher Vandana Mishra's emotional farewell ceremony, wishes with moist eyesविदाई समारोह के दौरान विद्यालय के स्टाफ और बच्चों ने नम आँखों से उन्हें विदा किया। शिक्षकों और सहकर्मियों ने उन्हें अंगवस्त्र और श्रीरामलला का धार्मिक चित्र भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद, अनुदेशक रामनरेश यादव, सुनीता देवी, सहायक शिक्षक मनोज जायसवाल, पुण्डरीक पाण्डेय, शिल्पी, रेनू, आरती, शिक्षा मित्र महेश और रसोइया समेत सभी बच्चे भावुक नजर आए।

समर्पित शिक्षिका के योगदान को किया याद

विद्यालय स्टाफ ने वंदना मिश्रा के समर्पण और शिक्षण शैली की सराहना की। प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने कहा कि उनकी मेहनत और अनुशासन प्रेरणादायक हैं। शिक्षकों और छात्रों ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा छात्रों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए तत्पर रहीं।

शिक्षा जगत में नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ते कदम

स्थानांतरण के बाद अब वंदना मिश्रा कम्पोजिट विद्यालय चौगोई में अपनी नई भूमिका निभाएँगी। इस मौके पर उन्होंने अपने सहयोगियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में पूरी निष्ठा से कार्य करती रहेंगी।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम, दिल्ली भगदड़ के बाद प्रयागराज और वाराणसी में अलर्ट