ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबागंज जा रहे शिक्षक पर लाठियों से हमला, गंभीर

चरदा किला के निकट सुनसान स्थान पर हमलावरों ने बाइक रुकवा कर मारा पीटा

शक्तिसिंह, बहराइच। विकास खंड नवाबगंज के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को बुधवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने लाठी – डंडो से मारकर लहूलुहान कर दिया। शिक्षक पर हमला उस वक्त हुआ, जब वह स्कूल बंदकर विभागीय कार्य के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र कार्यालय बाबागंज जा रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : भारत माता की जयकारों से रह-रहकर गूंजता रहा शहीद उद्यान
Teacher going to Block Resource Center Babaganj attacked with sticks, seriousनवाबगंज ब्लॉक के पूर्व बीआरसी एवं प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगापुर कैलाश नाथ वर्मा ( चौगोंडवा) जैसे ही बुधवार दोपहर में चरदा किला स्थिति कटरा मोड़ पुल के पास पहुंचें हमलावरो ने शिक्षक को सुनसान सड़क पर रोका और अकारण मारने पीटने लगे, जान से मारने की नियत से ज़ब पीड़ित शिक्षक कों पुलिया के नीचे घसीटकर ले जाने लगे तो इसका विरोध किया और आम राहगीरों की बढ़ती भीड़ के दवाब की वजह से अपने मकसद में कामयाब न होते देख जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर बाबागंज की तरह सफ़ेद अल्टो कार से भागने में कामयाब हो गए।

इस हमले में शिक्षक के हाथ की अंगुली, सीने और पेट में चोट आयी है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक इस दौरान हमलावर शिक्षक से 8000 रूपये, सोने की अंगूठी व चैन पीड़ित शिक्षक के पास से लूट ले गए। पीड़ित के प्रार्थनापत्र के अनुसार मामला दर्जकर स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी श्रीधर पाठक ने बताया है कि मामले की गंभीरता कों देखते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। उधर शिक्षक पर हमले के चलते क्षेत्र के प्राथमिक और जूनियर विद्यालय में तैनात अन्य शिक्षकों में घटना के बाद आक्रोश है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही खुलासा न होने पर आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : भारत माता की जयकारों से रह-रहकर गूंजता रहा शहीद उद्यान