तांत्रिक के घर में मिले लाखों रुपये, बोर में निकले कैश और जवाहरात, पैसों के लिए भिड़े मकान मालिक।
बरेली के बहेड़ी इलाके में ताबीज देने और झाड़ फूंक करने वाले मियां की तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, तांत्रिक के पास कितना पैसा है? और यह सब कहां है ? इसकी जानकारी उसकी दो शिष्यों को थी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार बरेली (उत्तर प्रदेश)। बरेली में एक तांत्रिक के घर से लाखों रुपए कैश मिला। इतना ही नहीं उसके यहां बोरियों में भरे सोने – चांदी के गाने बरामद हुए हैं। पुलिस को इसकी जानकारी तब हुई जब तांत्रिक की दो शिष्यों के बीच इन पैसों को लेकर विवाद हुआ और मामला पुलिस के पास पहुंचा। बरेली के बहेड़ी इलाके में ताबीर देने और झाड़ फूंक करने वाले मियां की तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल भर्ती किया गया। तांत्रिक के पास कितना पैसा है? और यह सब कहां रखा है? इसकी जानकारी उसकी दो शिष्यों को थी।
यह भी पढ़ें – दीपावली पर दीये से जग मंगाएंगे कई राज्य, कामधेनु थाली से होगी लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा।
तांत्रिक के पैसों को लेकर मकान मालिक और मियां की शिष्यों बीच विवाद शुरू हुआ। तब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सामान को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बोर में भरकर रुपए बरामद किए और अपने साथ लेकर चली गई। पुलिस ने सेवादार महिलाओं से रुपए और सामान जप्त कर लिये। मियां ने वीडियो से दावा किया कि उसके यहां बरामद होने वाली रकम 20 से 25 लख रुपए थी। लेकिन पुलिस 18 लाख 52000 हजार ही बता रही है।
तांत्रिक के घर से मिले लाखों रुपए-
मियां सैयद अतर अली मूलरूप से सहारनपुर का रहने वाला है। वह बहेड़ी के गुरसौली गांव में रईस के मकान में किराए पर रहता है। जड़ी बूटियां और ताबीजों से लोगों का इलाज करता है। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। शनिवार को अतर अली को अस्पताल में एडमिट कराया गया।
यह भी पढ़ें – मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 9 लोग घायल।
तांत्रिक की संपत्ति को लेकर उनके सेवादार और मकान मालिक भिड़ गए-
रविवार को अतर अली की संपत्ति को लेकर रामपुर निवासी उसकी सेवादार गुलसफा, कामिल जहां और मकान मालिक रईस भिड़ गए। सेवादार नगदी और सारा सामान लेकर भागने की कोशिश करने लगी। तभी रईस ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सारा सामान कब्जे में ले लिया। सेवादार और मकान मालिक को हिरासत में लेकर बहेड़ी थाने में ले गई। सेवादार महिलाएं और मकान मालिक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को भेज दी है। पुलिस का कहना है कि अब इनकम टैक्स विभाग अपने कार्यवाही करेगा। मियां को इस रकम का ब्यौरा इनकम टैक्स को देना होगा।