शपथ लेते हैं जीवन पर्यंत नहीं करेंगे कोई भी अपराध, पुलिस की करेंगे मदद
पिसावां थाने पर पहुंच कर 65 हिस्ट्रीशीटरों ने ली सामूहिक शपथ
सीतापुर। पिसावां थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के कुख्यात 65 हिस्ट्रीशीटरों ने पहुंचकर भविष्य में कोई भी अपराध न करने और अपराधियों की मदद न करने की शपथ ली। इन सभी पर थाने पर विभिन्न अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़े : हत्याहरण तीर्थ में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर की सभी कष्टों से मुक्ति की कामना
प्रदेश में कानून व्यवस्था के मामले में जीरो टॉलरेंस नीति का असर थानों पर दिख रहा है। जहां हिस्ट्रीसीटर पहुंचकर अपराध न करने और अपराधियों की सहायता न करने का संकल्प ले रहे हैं। क्षेत्र के पिसावा थाने में रविवार को 65 कुख्यात हिस्ट्रीसीटर पहुंचे सभी ने इस अवसर पर जीवन में कभी भी अपराध न करने की कसम खाई।
हिस्ट्रीशीटरों ने सामूहिक शपथ लेते समय पुलिस से यह वादा किया कि वह सभी आगे कभी भी किसी भी अपराध में शामिल नही होंगे। साथ ही पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे और अपराधी व अपराधिक गतिविधियों में शामिल सभी को पकड़वाने में भी पूरी मदद करेंगे। हिस्ट्रीशीटरों में नूर हसन, देव राज, मुनिराज, करन, जोगेंद्र, मुंशीलाल, केशन, छोटे, बाबू, मधुर समेत 65 हिस्ट्रीशीटर शामिल है।
ज्ञात हो कि जिले के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। हाल में ही कई बार पुलिस की अपराधियों की मुठभेड़ भी हो चुकी है। इसी क्रम में पुलिस की सक्रियता से कई अपराधी पकड़े भी जा चुके हैं।
थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग का अभियान चलाया गया था। डर से सहमे 65 हिस्ट्रीशीटर रविवार को थाने पहुंचे। शपथ दिलाने के बाद सभी हिस्ट्रीशीटर को हिदायत दी गई कि अगर आगे चलकर कोई भी किसी अपराध में शामिल पाया गया, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर एसआई झारिया सिंह, दिवाकर मिश्रा, अरिवंद मिश्रा, धीरेंद्र सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : हत्याहरण तीर्थ में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर की सभी कष्टों से मुक्ति की कामना