तबलीगी इज्तेमा में हिंदुओं की 300 दुकान! धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कमेटी बोली।
तबलीगी की इज्तेमा कमेटी के इस बयान पर पहली प्रतिक्रिया बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी है। उन्होंने कहा है कि बिना मतलब की पॉलिटिक्स हो रही है। यह मेला है और मेले में कोई भी दुकान लगा सकता है। वैसे भी हिंदुस्तान में हिंदुओं को कहीं भी दुकान लगाने के लिए पूछने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी मेले की तुलना महाकुंभ से नहीं हो सकती है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)।
धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कमेटी बोली – मेरे अंगने में आपका स्वागत है बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम हैं? इसके बाद भोपाल में आयोजित हो रहे तबलीगी इज्तेमा में हिंदू दुकानदारों की 300 दुकानें लगाई जा रही हैं। इसी के साथ तबलीगी इज्तेमा कमेटी ने कहा है कि हम धर्म देखकर दुकान लगाने की अनुमति नहीं देते। बल्कि हम कहते हैं कि मेरे अंगने में तुम्हारा स्वागत है। कमेटी के इस बयान के बाद एक नया सियासी तूफान शुरू हो गया है। तमाम हिंदू संगठनों और बीजेपी के नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें –तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन फेंगल मचा सकता तबाही।
तबलीगी इज्तेमा कमेटी की इस बयान पर पहली प्रतिक्रिया बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी है। उन्होंने कहा है कि बिना मतलब की पॉलिटिक्स हो रही है। यह मेला है और मेले में कोई भी दुकान लगा सकता है। वैसे भी हिंदुस्तान में हिंदुओं को कहीं भी दुकान लगाने के लिए पूछने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी मेले की तुलना महाकुंभ से नहीं हो सकती है। कुंभ का अलग ही धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। इसी प्रकार संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद यह लोग हिंदू दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति दे रहे हैं। इससे पहले यहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी।
कमेटी बोली- धर्म देखकर नहीं देते दुकान…………
कांग्रेस के नेता अब्बास हाफ़िज़ ने कहा है कि बीजेपी हमेशा समाज को बांटने का काम करती हैं। हिंदू हमेशा से दुकान लगाते आ रहे हैं। अयोध्या में भी 80% फूलों की दुकान मुस्लिमों की है। इसको लेकर आज तक कोई भी विवाद नहीं हुआ है। इसी प्रकार तबलीगी इज्तेमा कमेटी के उमर हाफ़िज़ ने बयान दिया है कि वह किसी के धर्म को देखकर दुकान आवंटित नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें – संविधान दिवस के उपलक्ष्य में महिला महाविद्यालय बहराइच में कार्यक्रम का आयोजन
बल्कि यहां दुकान लगाने के लिए एक ही शर्त है कि सामान का मूल्य कमेटी तय करेंगी, और उसी पर बेचना होता है। उन्होंने कहा कि वह तो बिना धर्म देख सभी को कहते हैं कि मेरे अंगने में तुम्हारा स्वागत हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित तबलीगी इज्तेमा मैं देश और दुनिया भर के क़रीब 10 लाख से अधिक लोग आ रहे हैं। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम के दौरान इस्लाम धर्म को लेकर तकरीरें दी जाती हैं। कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए मुस्लिम समाज के 25 हज़ार वोलंटियर्स तैनात किए जा रहे हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1500 पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। मंगलवार को भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया और कमेटी के साथ मीटिंग की।