स्वामित्व योजना से भाई-भाई के पारिवारिक विवाद होंगे खत्म, आनंदीबेन पटेल।

मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने बताया है कि जनपद के समस्त विकास खंडों की सभी पंचायतों में पंचायत स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शहर स्थित जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार बाराबंकी (उत्तर प्रदेश )।

जिले में वितरित किए जाएंगे, दो लाख 57 हज़ार स्वामित्व पत्र। 

नशे से दूर रहने और अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की दिलाई शपथ।

स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित का इतिहास रच दिया। यह कार्यक्रम 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित हुआ। जिसके क्रम में जिले में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व कार्ड के वितरण का लाइव प्रसारण शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम सहित सभी तहसील सभागार में किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने बताया है कि जनपद के समस्त विकास खंडों की सभी पंचायतों में स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

शहर स्थित जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि स्वामित्व योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन ग्रामीण वासियों से हैं जो बहुत ही गरीब श्रेणी में आते हैं।

यह भी पढ़ें – नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी का तंज राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की।